Bokaro : बोकारो में ईद उल फितर का त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाई गई। इस मौके पर ईद की नमाज जिले के विभिन्न मस्जिदों में पढ़ी गई। सैंकड़ों की संख्या में जुटकर ईदगाह में नमाज अदा की गई और एक दूसरे को गले लगाकर लोग बधाईयां दी।
Highlights
ये भी पढ़ें- Anuj Kanaujia Encounter : सरेंडर करो अंदर से गोली चली ढांय-ढांय, ऐसे मारा गया कुख्यात शूटर अनुज कनौजिया…
बताते चले कि बोकारो में सोमवार को ईद-उल-फितर का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। शहर के विभिन्न ईदगाहों और मस्जिदों में सुबह से ही नमाज अदा करने के लिए मुस्लिम धर्मावलंबियों की भारी भीड़ देखी गई। नमाज के बाद लोगों ने एक-दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद दी और अमन-शांति की दुआ मांगी।
Bokaro : आपसी प्रेम और भाईचारे का दिया संदेश
बोकारो जिले के सेक्टर 12 उकरीद के पास बड़ी संख्या में मुस्लिम धर्मावलंबियों ने नमाज अदा किया साथ ही भर्रा, सिवनडीह, सेक्टर 4 चास बोकारो थर्मल समेत कई इलाकों में खास रौनक देखने को मिली। ईद के इस मौके पर पूरे बोकारो में खुशी, आपसी प्रेम और भाईचारे का माहौल देखने को मिला।
ये भी पढ़ें- Ranchi Crime : गांजा ही गांजा! 22 किलो गांजा के साथ के एक तस्कर गिरफ्तार, ऐसे चलता था धंधा…
लोगों ने त्योहार को उत्साह और उमंग के साथ मनाते हुए आपसी सौहार्द की मिसाल पेश की। बोकारो के सिटी इलाके में ईद और सरहुल को देखते हुए शहर में भारी वाहनों के प्रवेश पर भी पाबंदी थी। इस दौरान लोगो ने कहा की सरहुल हो ईद हो या फिर रामनवमी सभी लोग एक साथ भाईचारे के साथ मनाते है।