Desk :दिल्ली में एक बार फिर स्कूल और कॉलेजों को बम से उड़ाने की धमकी से हड़कंप मच गया है। सोमवार सुबह दिल्ली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) द्वारका को धमकी भरी कॉल मिली, जिसमें स्कूल को बम से उड़ाने की बात कही गई। इसके तुरंत बाद दो अन्य स्कूलों और एक कॉलेज को भी ईमेल के जरिए धमकी दी गई।
ये भी पढ़ें- झारखंड में फर्जी गजट नोटिफिकेशन से आधार सुधार का गोरखधंधा, फोटोशॉप के जरिए की जा रही हेराफेरी
Bomb Threat In Delhi : बम निरोधक दस्ते और दमकल विभाग की टीमें अलर्ट
सुबह 7:24 बजे दिल्ली पुलिस कंट्रोल रूम को इसकी सूचना मिली। सूचना मिलते ही पुलिस, बम निरोधक दस्ते और दमकल विभाग की टीमें संबंधित संस्थानों में पहुंच गईं। सुरक्षा के मद्देनजर स्कूल परिसर खाली करा दिया गया है और तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।
ये भी पढ़ें- Jharkhand Weather Today : जरा बचके! आंधी-तूफान और वज्रपात के साथ भारी बारिश की चेतावनी…
दिल्ली अग्निशमन सेवा ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। हालांकि पूर्व में भी ऐसी कई धमकियां हॉक्स कॉल साबित हुई हैं, फिर भी सुरक्षा एजेंसियां किसी भी जोखिम को नजरअंदाज नहीं कर रही हैं। फिलहाल जांच जारी है और साइबर सेल इन ईमेल्स और कॉल्स के स्रोत का पता लगाने में जुटी है। छात्रों और अभिभावकों से शांति बनाए रखने की अपील की गई है।
दीपक कुशवाहा की रिपोर्ट–
ये भी जरुर पढ़ें+++++
Ranchi Crime : ऑनलाइन मोहब्बत के चक्कर में लुटा दिए 1.45 करोड़, रांची का हुआ कंगाल, मामला दर्ज
Palamu Murder : शादी के बाद भी प्रेम संबंध, युवक की बेरहमी से हत्या, चार आरोपी गिरफ्तार…
Bokaro : नजर हटी और बाइक गायब, 5 शातिर बाइक चोर चढ़े पुलिस के हत्थे…
Highlights