Breaking : बिहार में 2 सीटों पर लड़ेगी AIMIM, महागठबंधन को राहत

Breaking : बिहार में 2 सीटों पर लड़ेगी AIMIM, महागठबंधन को राहत

पटना : लोकसभा चुनाव के बीच इस वक्त एक बड़ी खबर बिहार से निकलकर आ रही है। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिममीन (AIMIM) के राष्ट्रीय अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी पार्टी बिहार में सिर्फ दो सीटों पर चुनाव लड़ेगी। पार्टी की तरफ से ऐलान किया गया है। पार्टी ने पहले 13 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया था। इनमें किशनगंज, अररिया, पूर्णिया, दरभंगा, पाटलिपुत्र, गया, शिवहर, गोपालगंज और भागलपुर शामिल था।

वहीं पार्टी के सूत्र बता रहे हैं कि असदुद्दीन ओवैसी को बिहार में चुनाव प्रचार के लिए समय कम मिलने के कारण पार्टी ने सिर्फ दो स्थानों पर चुनाव लड़ने का फैसला लिया है। बाकी स्थान पर पार्टी समर्थन करेगी। ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम का निर्णय में महागठबंधन को बिहार में राहत दे सकता है। वही ओवैसी की पार्टी गया के बाद पूर्णिया और कटिहार में चुनाव नहीं लड़ेगी।

यह भी पढ़े : पाटलिपुत्र बना हॉट सीट, AIMIM ने उतारे उम्मीदवार

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

अभिषेक गुप्ता की रिपोर्ट

Share with family and friends: