Breaking: झारखंड में 15 जून तक सभी स्कूल रहेगा बंद, भीषण गर्मी को लेकर आदेश जारी

स्कूल

रांची. झारखंड में भीषण गर्मी को देखते हुए शिक्षा विभाग ने 15 जून तक सभी स्कूल को बंद करने का आदेश दिया है। यह आदेश कल से प्रभावी होगा। बता दें कि प्रदेश में भीषण गर्मी पड़ रही है। इससे लोग परेशान है। इस बीच प्रदेश सरकार ने स्कूली बच्चों को रहात देते हुए 15 जून तक सभी स्कूल बंद करने का आदेश जारी किया है।

झारखंड में 15 जून तक सभी स्कूल बंद

प्रदेश सरकार ने आपने आदेश में बताया है कि 09.06.2024 द्वारा राज्य में गर्मी के प्रभाव को दृष्टिगत रखते हुए राज्य में संचालित सभी कोटि के सरकारी, गैर सरकारी सहायता प्राप्त/गैर सहायता प्राप्त (अल्पसंख्यक सहित) एवं सभी निजी विद्यालयों में वर्ग- KG से वर्ग-12 तक की कक्षाएं दिनांक-15.06.2024 तक सुबह 7:00 बजे से पूर्वाह्न 11:30 बजे तक संचालित किए जाने का आदेश निर्गत किया गया है।

आदेश पत्र में आगे लिखा गया है, राज्य में भीषण गर्मी और तपिश के बढ़ते प्रभाव को दृष्टिगत रखते हुए उपरोक्त सभी कोटि के विद्यालयों में वर्ग-KG से वर्ग-12 तक की कक्षाएं दिनांक-12.06.2024 से दिनांक-15.06.2024 तक के लिए बंद की जाती है। इस अवधि के उपरांत सभी कक्षाएं अपने पूर्व निर्धारित समय पर संचालित होंगी। निजी विद्यालयों का संचालन संबंधित विद्यालय के दिशा-निर्देश के अनुरूप आरटीआई अधिनियम एवं प्रबंधन के प्रावधानों के तहत संचालित होंगे।

Share with family and friends: