Breaking : हाजीपुर से ही चुनाव लड़ेंगे चिराग, किया ऐलान

Breaking : हाजीपुर से ही चुनाव लड़ेंगे चिराग, किया ऐलान

 हाजीपुर : लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व जमुई से सांसद चिराग पासवान ने एक बड़ा ऐलान कर दिया है। चिराग ने 2024 लोकसभा चुनाव के लिए सीट फाइनल कर ली है। उन्होंने कहा कि हम अपने पापा स्व. रामविलास पासवान के परंपरागत सीट हाजीपुर से ही लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। बता दें कि सांसद चिराग पासवान ने संसदीय बोर्ड की दिल्ली स्थित अपने आवास पर बैठक बुलाई थी। सुबह 11:30 बजे यह बैठक हुई। जिसमें पांच लोकसभा सीट को लेकर उम्मीदवार का नाम घोषणा होनी थी।

हाजीपुर से ही चुनाव लड़ेंगे चिराग –

चिराग ने कहा कि हमारा लक्ष्य 400 पार का है। उन्होंने कहा कि वह हर चुनौती के लिए तैयार हैं। हालांकि अन्य चार सीटों पर प्रत्याशी कौन होगा इस पर अभी तय नहीं हुआ है। इसको लेकर चिराग ने कहा कि वह चार-पांच दिन में घोषणा कर देंगे। चिराग ने कहा कि समय की कसौटी पर किसी के साथ गलत नहीं होता है। राजनीति में सीट बांटने का सबसे बड़ा आधार जनाधार होता है। बता दें कि बिहार में चिराग की पार्टी को एनडीए की तरफ से पांच सीटें दी गई है। हाजीपुर के अलावा जमुई, वैशाली, समस्तीपुर और खगड़िया की सीटें दी गई है।

यह भी देखें : https://22scope.com

विवेक रंजन की रिपोर्ट

NDA के उम्मीदवारों की आज हो सकती है घोषणा, सीट शेयरिंग पर फार्मूला हुआ तय

Share with family and friends: