NEW DELHI: देश की राजधानी दिल्ली के कनॉट प्लेस में स्थित एक होटल में भीषण आग लग गई . हादसे की सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां आग बुझाने में जुटी. घटना सुबह आठ बजे की बताई जा रही है. आगलगी की इस घटना में किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है. कनॉट प्लेस में आग लगने की वजह से अफरातफरी का माहौल है.
दूर से ही देखा जा रहा था धुएं का गुबार

फायर टेंडर ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. कनॉट प्लेस के जिस होटल में आग लगी है उसका नाम सन सिटी बताया जा रहा है. ये आग सन सिटी होटल के पिछले हिस्से में लगी थी. आग इतनी खतरनाक थी कि धुएं का गुबार दूर से ही देखा जा रहा था.आग कैसे लगी इसका पता नहीं लग पाया. हालांकि जब आग लगी तब होटल के कर्मचारी अंदर ही मौजूद थे. जिन्हें सुरक्षित निकाला गया. और सभी को मेडिकल चेकअप के लिए हॉस्पिटल भेजा गया.