Breaking: उत्तर प्रदेश में Dibrugarh Express हुई बेपटरी, चार लोगों की मौत, 25 घायल

Dibrugarh Express

Desk. बड़ी खबर उत्तर प्रदेश से आ रही है। गोंडा में Dibrugarh Express (15904) की 15 बोगियां पटरी से उतर गयी। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई और करीब 25 लोगों के घायल होने की खबर है।

Dibrugarh Express हुई बेपटरी

यूपी सरकार ने घटना को लेकर सोशल मीडिया एक्स पर लिखा है, ‘यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनपद गोंडा में ट्रेन हादसे का संज्ञान लेते हुए जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। साथ ही, घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की है।’

Dibrugarh Express बेपटरी होने के बाद हेल्प नंबर जारी

घटना के बाद रेल मंत्रालय ने हेल्पलाइन नंबर जारी किये हैं। इनमें- वाणिज्यिक नियंत्रण तिनसुकिया: 9957555984; फुर्केटिंग (एफकेजी): 9957555966; मारियानी (एमएक्सएन): 6001882410; सिमलगुड़ी (एसएलजीआर): 8789543798; तिनसुकिया (एनटीएसके): 9957555959; डिब्रूगढ़ (DBRG): 9957555960 हैं। वहीं मंत्रालय ने गुवाहाटी स्टेशन के लिए नंबर भी जारी किये हैं, जिनमें- 0361-2731621, 0361-2731622, 0361-2731623 हैं।

वहीं असम मुख्यमंत्री कार्यालय ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है, जिसमें लिखा, ‘एचसीएम डॉ. हिमंत बिस्वा को उत्तर प्रदेश में डिब्रूगढ़-चंडीगढ़ एक्सप्रेस के पटरी से उतरने के बारे में जानकारी दी गई है। एचसीएम स्थिति की निगरानी कर रहा है और असम सरकार संबंधित अधिकारियों के संपर्क में है।’

Dibrugarh Express बेपटरी होने के बाद बचाव कार्य जारी

पूर्वोत्तर रेलवे के सीपीआरओ पंकज सिंह ने एक न्यूज एजेंस को बताया है, ‘रेलवे की मेडिकल वैन मौके पर पहुंच गई है और बचाव अभियान शुरू कर दिया गया है। हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं। घटना दोपहर करीब 2.37 बजे हुई।’

Share with family and friends: