Saturday, August 2, 2025

Related Posts

Breaking : चुनाव आयोग ने सभी दल के नेताओं को बुलाया कार्यालय

पटना : राजनीतिक गलियारे से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। बिहार चुनाव आयोग (Bihar Election Commission) ने सभी दल के नेताओं को कार्यालय बुलाया है। बताया जा रहा है कि चुनाव आयोग शाम 4.30 बजे सभी दलों के साथ बड़ी बैठक करने वाला है। बताया जा रहा है कि मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) पर पहले ड्राफ्ट के तैयार होने के बाद अब चुनाव आयोग आज शाम साढ़े चार बजे राजनीतिक दलों के साथ बैठक करने जा रहा है। बताया जा रहा है कि इस बैठक में पहले ड्राफ्ट के आंकड़ों पर चर्चा की जाएगी। आयोग इस बैठक के दौरान पहले ड्राफ्ट को लेकर तमाम राजनीतिक दलों से उनकी राय भी जानेगा।

Breaking : चुनाव आयोग ने सभी दल के नेताओं को बुलाया कार्यालय

बिहार ड्राफ्ट वोटर लिस्ट की कॉपी चुनाव आयोग द्वारा राजनीतिक दलों को दे दी गई है

बिहार ड्राफ्ट वोटर लिस्ट की कॉपी चुनाव आयोग द्वारा राजनीतिक दलों को दे दी गई है। इसमें राज्य की सभी 243 विधानसभा के 90,817 पोलिंग स्टेशन का डेटा शामिल है। 38 जिलों के माध्यम से सभी राजनीतिक पार्टियों को ये सूची दी गई है। ड्रॉफ्ट वोटर लिस्ट को चुनाव आयोग अपनी वेबसाइट पर तीन बजे जारी करेगा। इस लिस्ट को तीन बजे के बाद आम नागरिक देख पाएंगे।

चुनाव आयोग के साथ बिहार के राजनीतिक दलों की बैठक खत्म

वोटर लिस्ट प्रारूप जारी होने के बाद चुनाव आयोग के साथ बिहार के राजनीतिक दलों की बैठक खत्म हो गई है। बैठक में बिहार के राजनीतिक दलों ने कई सवाल पूछे हैं और इनका कहना है कि कई सवालों का जवाब चुनाव आयोग नहीं दे पाई। बैठक में महागठबंधन के लोगों ने चुनाव आयोग से पूछा कि जिन लोगों का नाम यह कहकर काटा गया है कि वह मर गया है। उसका आधार क्या है इन लोगों ने बताया कि बगल से पूछ करके यह बताया गया यह मर गया है। उनका नाम काट दिया गया जो बिल्कुल गलत है। 65 लाख लोगों के नाम काट दिए गए हैं। यह चुनाव आयोग ने राजनीतिक दलों को बता दिया है। इस पर जब पूछा गया कि क्या-क्या आधार है, चुनाव आयोग ने कहा कि आधार कई तरीके के हैं।

Breaking : चुनाव आयोग ने सभी दल के नेताओं को बुलाया कार्यालय

कागजात के आधार पर यह नाम काटे गए

हालांकि कि कागजात के आधार पर यह नाम काटे गए। इस पर से इनका कहना है कि चुनाव आयोग को भी जवाब नहीं दे पाया। चुनाव आयोग से यह भी सवाल किया गया है कि जिन लोगों के नाम इस आधार पर काटे गए हैं कि वह दूसरे जगह चले गए। उसका आधार क्या है। इस पर महागठबंधन के लोगों का कहना था कि चुनाव आयोग ने कहा कि लोगों से पूछ कर उनके नाम काट दिए गए। राष्ट्रीय जनता दल ने 10 मांग चुनाव आयोग से किया है और कहा कि है कि 10 मांगों को लेकर तत्काल महागठबंधन के लोगों को जवाब दें इनमें सबसे प्रमुख मांग है। सबसे प्रमुख मांगों में यह है की वोटर लिस्ट की जो प्रक्रिया है उसे कितने लाख मतदाताओं को मुहैया कराई गई इसका जवाब देने के लिए कहा गया है। यह भी मांग की गई है कि किस आधार पर ट्रेस लैस मतदाताओं के नाम काटे गए। यह भी पूछा गया है कि जो लोग मर गए आखिर उनका नाम किस आधार पर काटा गया। चुनाव आयोग से 2003 का वोटर लिस्ट की कॉपी मांगी गई है। चुनाव आयोग से यह भी पूछा गया है कि विधानसभा वार कितने लोगों के नाम काटे गए।

यह भी पढ़े : आ गई SIR वाली वोटर लिस्ट, आपका नाम है या नहीं जानें?

विवेक रंजन की रिपोर्ट

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe