Breaking : हेट स्पीच पर हेमंत सोरेन के निशाने पर चुनाव आयोग कहा-कान में तेल डालकर बैठा है आयोग…

Breaking : हेट स्पीच पर हेमंत सोरेन के निशाने पर चुनाव आयोग कहा-कान में तेल डालकर बैठा है आयोग...

Breaking

Ranchi : राजधानी रांची के होटल बीएनआर में इंडिया गठबंधन की संयुक्त प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए सीएम हेमंत सोरेन ने बड़ा बयान दिया है। हेट स्पीच को हेमंत सोरेन ने कहा कि मामले को लेकर हमने चुनाव आयोग को कहा था पर चुनाव आयोग कान में तेल डालकर बैठा हुआ है।

ये भी पढ़ें-Breaking : इंडिया गठबंधन ने बीजेपी और पीएम मोदी पर साधा जमकर निशाना, मोदी योगी शाह वोट के लिए लोगों को बांट रहे हैं-खरगे

बड़े तादाद में देश के विभिन्न राज्यों से फोर्सज को यहां बुलाया गया है। एक जानकारी कल मुझे मिली कि सिमडेगा में एक जवान आधी रात को शहर में निकलकर एके-47 से गोली चलाते हैं। कहीं ना कहीं यह एक ऐसा संकेत है कि चुनाव के वक्त मतदाताओं को डराने-धमकाने की कोशिश की जा रही है। यह बात चुनाव आयोग को सूचित करनी चाहिए कि वो किन अधिकारियों को काम में लगा रहे हैं।

Breaking : ऐसी कौन सी विकट स्थिति आन पड़ी जो एक महीने पहले चुनाव करवा रही 

आगे उन्होंने कहा कि वर्तमान में महागठबंधन सरकार ने एक ऐसी लकीर खींची है, जिन्होंने विपक्ष को एक दिशा देने का मौका दिया। हमारी सरकार की कार्यकाल एक महीना और है लेकिन ऐसी कौन सी विकट स्थिति आन पड़ी जो ये निर्णय लेना पड़ा और चुनाव को एक महीने पहले ही कराना पड़ रहा है। चुनाव आयोग के पास शक्तियां होती हैं।

ये भी पढ़ें- Breaking : इंडिया गठबंधन ने जारी किया एक वोट सात गारंटी, जाने क्या है इसमें खास… 

चुनाव आयोग के आदेश अनुसार दो चरणों में चुनाव हो रहे हैं, जहाँ पहले पांच चरणों में होते थे। इन सब के बीच क्या तर्क है वो आप चुनाव आयोग से पूछ सकते हैं। पर मैं बताना चाहता हूं कि इससे भी कहीं आगे जाकर सरकार काम करेगी। झारखंड इस देश का पिछड़ा राज्य है। हमलोगों ने अंतिम स्थान तक लाभ पहुंचाया हैं।

Share with family and friends: