Breaking : इंडिया गठबंधन ने बीजेपी और पीएम मोदी पर साधा जमकर निशाना, मोदी योगी शाह वोट के लिए लोगों को बांट रहे हैं-खरगे

Breaking : इंडिया गठबंधन ने बीजेपी और पीएम मोदी पर साधा जमकर निशाना, मोदी योगी शाह वोट के लिए लोगों को बांट रहे हैं-खरगे

Breaking

Ranchi : रांची के होटल बीएनआर में इंडिया गठबंधन की संयुक्त प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया। इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, कांग्रेस प्रभारी गुलाम अहमद मीर, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, राजद झारखंड प्रदेश प्रभारी जयप्रकाश नारायण यादव, लेफ्ट नेता सवेंदृ सेन उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें-Breaking : इंडिया गठबंधन ने बीजेपी और पीएम मोदी पर साधा जमकर निशाना, मोदी योगी शाह वोट के लिए लोगों को बांट रहे हैं-खरगे

इस दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि चुनावी समर है और सभी दल अपने-अपने तरीके से तैयारी करते हैं। किसी भी चुनाव में दलों के द्वारा ये बताना जरूरी होता है कि अपने-अपने दलों के पक्ष में वोट करें। जनता को बताना होता है कि वो हमारे पक्ष में वोट क्यों करे। वैसे तो काम हजारों होते हैं। सरकार चलाने के क्रम में बहुत सी चीज़े सामने आती है।

सात गारंटी राज्य को दिशा देने का काम करेगी-हेमंत सोरेन

Breaking : इंडिया गठबंधन की सात गारंटी
Breaking : इंडिया गठबंधन की सात गारंटी

आज इंडिया गठबंधन की ओर से राज्य को दिशा देने के लिए सात गारंटी प्रस्तुत किया गया है। वर्तमान में महागठबंधन सरकार ने एक ऐसी लकीर खींची है, जिन्होंने विपक्ष को एक दिशा देने का मौका दिया। हमारी सरकार की कार्यकाल एक महीना और है लेकिन कौन सा विकट स्थिति आ पड़ी जो ये निर्णय लेना पड़ा। चुनाव आयोग के पास शक्तियां होती हैं।

 

चुनाव आयोग के आदेश अनुसार दो चरणों में चुनाव हो रहे हैं, जहाँ पहले पांच चरणों में होते थे। इन सब के बीच क्या तर्क है वो आप चुनाव आयोग से पूछ सकते हैं। पर मैं बताना चाहता हूं कि इससे भी कहीं आगे जाकर सरकार काम करेगी। झारखंड इस देश का पिछड़ा राज्य है। हमलोगों ने अंतिम स्थान तक लाभ पहुंचाया हैं।

Breaking : बीजेपी हिस्टीरिया की तरह बिहेव कर रही है-माले

वहीं मौके पर राजद झारखंड प्रदेश प्रभारी जयप्रकाश नारायण यादव ने कहा कि झारखंड प्रदेश को बढ़ाने में जो यहां गठबंधन के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने काम किया है वो काफी सराहनीय है।

माले नेता सवेंदृ सेन ने कहा कि वैसे तो ये नये पत्र को प्रस्तुत करने के लिए हम लोग मौजूद हैं। यह सोशलिस्ट कॉन्सेप्ट पर आधारित है। पहले भी हमने कहा था कि बीजेपी हिस्टीरिया की तरह बिहेव कर रही है। अगर उनकी सत्ता राज्य में क़ायम हो गयी तो बुलडोजर नीति कायम होगा जो कि सिर्फ मुस्लिम के प्रति नहीं बल्कि सभी के प्रति होगा।

ये भी पढ़ें- Breaking : इंडिया गठबंधन ने जारी किया एक वोट सात गारंटी, जाने क्या है इसमें खास… 

वहीं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि हेमंत सोरेन ने बहुत ही अच्छी तरह से इस राज्य को संभाला है। कोविड से लेकर जेल तक, ये जो सात गारंटी जनता को लाभ दिलाने के लिए हैं ये बजट के आधार पर ही यह गारंटी लाई गई है। हम कुछ गारंटी की बात करते हैं तो फौरन उसके ऊपर टिका टिप्पणी की जाती है।

मोदी की गारंटी आज तक पूरी नहीं हुई

कल मोदी जी यहां आये थे तो मेरा भी उन्होंने जिक्र किया। हम जो गारंटी देते हैं वह निभाते हैं। लेकिन मोदी जी जो गारंटी देते हैं और कहते हैं कि हम मोदी की गारंटी है वह कभी भी वादा पूरा नहीं किया। चाहे वह 15 लाख की बात हो चाहे वह दो करोड़ नौकरियां की बात हो। किसानों की MSP दुगुना करूँगा ये सब एक बहादुर PM कर सकता है ना की मोदी जी।

उन्होंने कहा था अगर वादा पूरा नहीं करूंगा तो चौराहे पर सजा दीजिएगा। मोदी योगी शाह वोट के लिए लोगों को बांट रहे हैं। उनके गृह मंत्री को किसी ने चाणक्य का नाम दिया है। हम जुमले बाज़ी नहीं करते हैं। हमने मजदूरों के लिए वादा किया जिससे हजारों लोगों को फायदा हुआ। हमने जो वादा किया वो सब निभाया। हमारी सरकार के वक्त मंहगाई कंट्रोल में थी।

ये भी पढ़ें-Breaking : इंडिया गठबंधन ने जारी किया एक वोट सात गारंटी, जाने क्या है इसमें खास… 

हमने पांच गारंटी दी थी जो कि पूरा हुआ। मोदी जी हर जगह यह बोलते हैं कि खड़गे जी ने ऐसा बोला वैसा बोला। जो लोग सिर्फ अडानी अंबानी की तरफ देखते हैं गरीब की तरफ नहीं देखते हैं तो स्वाभाविक सी बात है हमारी बातें उनको अच्छी नहीं लगेगी। ये चीजें हमारी दिल से निकलती है। ये गारंटी सभी दलों के विचार-विमर्श के बाद जारी की गई है। इसके बाद भी और भी घोषणाएं की जाएगी।

रांची से सौरव सिंह की रिपोर्ट—

Share with family and friends: