Breaking : कांग्रेस को फिर झटका, गौरव वल्लभ का इस्तीफा

Breaking : कांग्रेस को फिर झटका, गौरव वल्लभ का इस्तीफा

दिल्ली : लोकसभा चुनाव-2024 का बिगुल बज चुका है। देश की सभी पार्टियां चुनावी रंग में जुट गई है। दूसरे चरण की नामांकन प्रक्रिया भी चल रही है। आज उसकी आखिरी तारीख है। इस बीच सभी पार्टियों के नेताओं ताबड़तोड़ चुनावी रैली भी कर रहे हैं। इस बीच एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। कांग्रेस पार्टी को एक और बड़ा झटका लगा है। कांग्रेस नेता गौरव वल्लभ ने पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दिया।

बता दें कि कांग्रेस नेता गौरव वल्लभ ने सोशल मीडिया एक्स पर अपना इस्तीफा पोस्ट करते हुए पार्टी छोड़ने का कारण भी बताया है। उन्होंने कहा कि वह सनातन विरोधी नारे नहीं लगा सकते और ना ही सुबह-शाम देश के वेल्थ क्रिएटर्स को गाली दे सकते हैं। इसलिए वह कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता के साथ-साथ सभी पदों से इस्तीफा दे रहे हैं।

22Scope News

बीजेपी में शामिल हुए गौरव वल्लभ

बता दें कि कुछ देर बाद कांग्रेस नेता गौरव वल्लभ भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ली। दिल्ली बीजेपी मुख्यलाय में राष्ट्रीय महासचिव व बिहार प्रभारी विनोद तावड़े ने गौरव वल्लभ को पार्टी की सदस्यता दिलवायी। साथ में राष्ट्रीय सह मीडिया प्रभारी व बिहार में एमएलसी डॉ. संजय मयूख भी मौजूद थे।

यह भी पढ़े : Breaking : कांग्रेस ने बिहार के 3 उम्मीदवारों का किया ऐलान

यह भी देखें : https://youtube.com/22scope

Share with family and friends: