Breaking : ‘अगर हमें उचित सम्मान नहीं मिला, तो हम कहीं भी जाने के लिए स्वतंत्र’

चिराग के चाचा को लगा बड़ा झटका, कार्यालय वापस लेगी बिहार सरकार

नई दिल्ली : राजनीतिक गलियारे से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस की अध्यक्षता में लोकसभा चुनाव के साथ बिहार में सीट शेयरिंग को लेकर आज अभी थोड़े देर पहले दिल्ली में संसदीय दल की बैठक हुई। उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए एक बड़ा बयान दिया है। पशुपति पारस ने कहा कि अगर हमें उचित सम्मान नहीं मिला, तो हम कहीं भी जाने के लिए स्वतंत्र हैं। केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस ने कहा कि तीन सांसद सिटिंग सीट से लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे। प्रिंस राज (समस्तीपुर), चंदन सिंह (नवादा) और हम हाजीपुर से चुनाव लड़ेंगे।

पशुपति कुमार पारस ने कहा कि हम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृह मंत्री अमित शाह से आग्रह करते हैं कि हमारे पांचों सांसदों पर विचार करें। हम सूची का इंतजार करेंगे। घोषणा के बाद अगर हमें उचित सम्मान नहीं दिया गया तो हमारी पार्टी स्वतंत्र है और हमारे दरवाजे खुले हैं। हम कहीं भी जाने को तैयार रहेंगे।

एसके राजीव की रिपोर्ट

https://22scope.com

https://youtube.com/22scope

Share with family and friends: