पटना : युवक को लगी गोली – राजधानी पटना से फिर एक बड़ी खबर आ रही है। पटना के हड़ताली मोड़ के नजदीक पहलवान मार्केट के पास गोलीबारी हो गई। गोलीबारी में एक युवक को गोली लगी है। पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुटी है। बता दें कि अपराधियों ने सुबह ही पटना के कुर्जी इलाके में नगर निगम के पार्षद के पति की निलेश मुखिया को गोली मारी थी।
Highlights
युवक को लगी गोली
पुलिस का कहना है कि आपसी विवाद का मामला है। हालांकि गोली लगने के बाद युवक को निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन की और खोका खोजने का प्रयास किया। पूरा मामला आपसी विवाद का होने के कारण पुलिस पूरे मामले में जांच कर रही है और सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
चंदन तिवारी की रिपोर्ट