Highlights
Latehar : लातेहार से बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है जहां फुटबॉल का मैच खेल रहे 11 खिलाड़ियों पर आसमानी बिजली (वज्रपात) हुई है जिसमें दो खिलाड़ियों की मौत हो गई है जबकि 11 खिलाड़ी गंभीर रुप से घायल हो गए हैं। घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Breaking : फुटबॉल मैच के दौरान गिरी आसमानी बिजली
घटना बरियातू थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। इटहे गांव का फुटबॉल का मैच चल रहा था। मैच खत्म हुआ ही था कि मैदान के पास ही अचानक दो जगहों पर एक के बाद एक आसमानी बिजली (वज्रपात) हुई। वज्रपात की चपेट में कई खिलाड़ी आ गए जिसमें वे बुरी तरह से झुलस गए। स्थानीय ग्रामीणों की सहायता से घायलों को अस्पताल में लाया गया जहां प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया। फिलहाल अन्य घायलों का इलाज चल रहा है।