Desk. बड़ी खबर क्रिकेट जगत से आ रही है। भारत के स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी इस साल हो रहे आईपीएल से बाहर हो गये हैं। बताया जा रहा है कि उनके टखने में चोट लगी है। इस वजह से वे आईपीएल नहीं खेल पाएंगे। बता दें कि वह गुजरात टाइटन्स के लिए खेलते हैं।
आईपीएल से मोहम्मद शमी बाहर
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भारत के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के बाएं टखने में चोट लगी हुई है। इसके लिए उन्हें ब्रिटेन में सर्जरी करवानी होगी। वहीं चोट की वजह से वे इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच नहीं खेल रहे हैं। अब खबर आ रही है कि वे इस साल के आईपीएल भी नहीं खेल पाएंगे। ऐसे में गुजरात टाइटन्स को आईपीएल में बड़ा झटका लग सकता है।
वर्ल्ड कप में शमी की शानदार गेंदबाजी
बता दें कि पिछले साल वर्ल्ड कप में मोहम्मद शमी ने शानदार गेंदबाजी की थी। हालांकि फाइनल मैच भारत नहीं जीत पाया था। वहीं शमी का आईपीएल में भी शानदार रिकॉर्ड रहा है। उन्होंने अब तक 110 आईपीएल मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 26.87 के एवरेज से 127 विकेट चटकाए हैं।