पटना : बीजेपी के वरिष्ठ नेता व पूर्व राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी का पार्थिव शरीर अभी-अभी दिल्ली से पटना एयरपोर्ट पहुंच गया है। एयर पोर्ट पर उनके चाहने वालों की जबरदस्त भीड़ हैं। बीजेपी के नेता और कार्यकर्ता भारी संख्या में मौजूद हैं। सुशील मोदी का पार्थिव शरीर पटना एयरपोर्ट से उनके आवास जाएगा। इसके बाद विधानसभा व विधान परिषद भी ले जाया जाएगा। फिर सुशील मोदी का पार्थिव शरीर बिहार बीजेपी कार्यालय जाएगा।
बता दें कि कल यानी 12 मई को रात दिल्ली एम्स में सुशील कुमार मोदी का 72 साल के उम्र में निधन हो गया था। वह बहुत दिनों से कैंसर सी जुझ रह थे। उनके निधन के बाद देश सहित बिहार में शोक की लहर है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा, विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव सहित पक्ष और विपक्ष के सभी नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। सुशील मोदी का अंतिम संस्कार पटना के दीघा घाट पर किया जाएगा। इनके अंतिम संस्कार में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा भी शामिल होंगे।
यह भी पढ़े : Breaking : सुशील मोदी का पार्थिव शरीर आएगा पटना, नड्डा होंगे शामिल
यह भी देखें : https://youtube.com/22scope
विवेक रंजन की रिपोर्ट