Ranchi : सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के कॉन्फ्रेंस हॉल में आयोजित प्रेस वार्ता में वरिष्ठ IAS अधिकारी अरवा राजकमल ने झारखंड में विकास और निवेश को लेकर कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार एक नई स्टार्टअप पॉलिसी तैयार कर रही है, जिससे उद्यमिता को प्रोत्साहन मिलेगा और युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे।
Breaking : टेस्ला ने झारखंड में बैटरी निर्माण प्लांट लगाने में रुचि दिखाई है
प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने जानकारी दी कि विश्वप्रसिद्ध इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी टेस्ला ने झारखंड में बैटरी निर्माण प्लांट लगाने में रुचि दिखाई है। हालांकि कंपनी ने इसके लिए मुफ्त भूमि की मांग की है, जिसे सरकार ने अस्वीकार कर दिया। अरवा राजकमल ने स्पष्ट कहा कि “हमारी एक पारदर्शी औद्योगिक नीति है और किसी एक कंपनी के लिए उस नीति को तोड़ा नहीं जा सकता।” यह रुख सरकार की प्रतिबद्धता और नीतिगत स्थिरता को दर्शाता है।
ये भी पढ़ें- Palamu में दर्दनाक हादसा, 11 हजार वोल्ट तार की चपेट में आकर जिंदा जले पिता-पुत्र, मौत…
उन्होंने यह भी बताया कि हाल ही में झारखंड सरकार के प्रतिनिधिमंडल की स्पेन यात्रा के दौरान कई स्पेनिश कंपनियों से निवेश को लेकर बातचीत हुई। इनमें कुछ कंपनियों ने राज्य में संभावित निवेश के संकेत दिए हैं, जिससे आने वाले समय में औद्योगिक विकास को गति मिल सकती है।
ये भी पढ़ें- Dhanbad : देवप्रभा आउटसोर्सिंग साइट पर खून से सना मिला युवक का शव, हत्या या आत्महत्या जांच में जुटी पुलिस…
खेल क्षेत्र को लेकर गंभीर है सरकार
खेल क्षेत्र को लेकर भी सरकार गंभीर है। अरवा राजकमल ने बताया कि फुटबॉल कोचों को आधुनिक प्रशिक्षण देने के लिए जल्द ही एक एमओयू (समझौता ज्ञापन) पर हस्ताक्षर किया जाएगा। इससे राज्य में फुटबॉल की गुणवत्ता और कोचिंग व्यवस्था में सुधार आएगा।
ये भी पढ़ें- Bokaro Murder : हाईवे किनारे युवक की चाकू मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस…
इसके अलावा उन्होंने कहा कि स्पेन के चैंबर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधियों से भी मुलाकात हुई है। जल्द ही उनका एक प्रतिनिधिमंडल झारखंड का दौरा करेगा और यहां के चैंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों के साथ अपने अनुभव साझा करेगा, जिससे राज्य के व्यापारियों को अंतरराष्ट्रीय बाजार की जानकारी और संभावनाओं का लाभ मिल सकेगा।
Highlights