रांची. खबर राजधानी रांची से है। राज्य सरकार ने चार सीनियर आईएएस अफसर का ट्रांसफर किया है। इसको लेकर कार्मिक प्रशासनिक सुधार विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है।
आईएएस अफसर का ट्रांसफर
अधिसूचना के अनुसार, सीनियर आईएएस अफसर नितीन मदन कुलकर्णी को फिर से झारखंड के राज्यपाल का प्रधान सचिव बनाया गया है। उन्हें इस पद से स्थानान्तरित करते हुए कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग का प्रधान सचिव बनाया गया था, जिसे विलोपित कर दिया गया है। अब कुलकर्णी पूर्ववत राज्यपाल के प्रधान सचिव के पद पर बने रहेंगे।
वहीं पदस्थापन के प्रतीक्षारत डॉ० अमिताभ कौशल को अगले आदेश तक वाणिज्य कर विभाग का सचिव बनाया गया है, जबकि वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के सचिव अबुबक्कर सिद्दीख को अगले आदेश तक अपने कार्यों के साथ कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के सचिव का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।
वहीं 2006 की आईएएस अधिकारी विप्रा भाल को फिर से सूचना प्रौद्योगिकी एवं ई-गवर्नेन्स विभाग के सचिव और अतिरिक्त प्रभार मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी, झारखण्ड कम्युनिकेशन नेटवर्क लि०, राँची की जिम्मेदारी दी गयी है। उन्हें राज्यपाल का प्रधान सचिव के पद पर पदस्थापित किया गया था, जिसे विलोपित किया गया है।

अपडेट जारी है…
Highlights




































