नवादा : नवादा में सकरी नदी में नहाने के दौरान जीजा और साला की डूबने से मौत हो गई है। गुरुवार को पौरा गांव की घटना है। मृतक की पहचान बद्री नारायण महतो के छोटे बेटे सुधीर कुमार के रूप में की गई है। वहीं दूसरे नरहट के भैरवता गांव के कमलेश कुमार के रूप में हुई है। बताया जाता है कि मृतक दोनों आपस में जीजा और साला हैं। करीब चार घंटे के बाद गांव के ही स्थानीय गोताखोरों ने पानी से निकला।
बताया जाता है कि बद्रीनारायण महतो की मौत हो गई थी। आज पीपल के पेड़ में पानी देने गए थे। पानी देने के बाद स्नान कर रहे थे। इस दौरान जीजा और साला डूब गए। जानकारी मिलते ही प्रखंड विकास पदाधिकारी अंजनी कुमार, राजस्व अधिकारी शिवानी सुरभि, थाना प्रभारी नीरज कुमार व राजद के वरिष्ठ नेता श्रवण कुशवाहा आदि लोग घटनास्थल पर पहुंचकर मृतक के परिवार से मुलाकात की है।
बता दें कि परिवार के लोगों को मुआवजा भी दिया गया। राजद के प्रदेश सचिव श्रवण कुशवाहा ने परिवार को 10 हजार रुपए की आर्थिक मदद की है। सबसे बड़ी बात तो यह रही कि प्रशासन की ओर से एसडीआरएफ टीम को बुलाने की कोशिश की गई लेकिन समय निकल गया और कोई नहीं पहुंचा। श्रवण कुशवाहा ने गांव के स्थानीय लोगों की मदद से रस्सी और अन्य सामान मंगवाकर गोताखोरों की मदद से दोनों शवों को निकाला। प्रखंड विकास पदाधिकारी अंजनी कुमार ने कहा कि परिवार के लोगों को मुआवजा दी गई है। दोनों शव को बरामद कर लिया गया है।
अनिल शर्मा की रिपोर्ट