सरकारी जमीन पर कब्जा जमाये लोगों के बुरे दिन शुरु, जल्द चलेगा बुलडोजर
Muzaffarpur– Bulldozer Politics-बिहार सरकार सभी सरकारी जमीन को अवैघ कब्जे से मुक्त करवाने के लिए अभियान चलाने वाली है.
सरकार इसके लिए योगी आदित्यनाथ का फॉमूर्ला अपनायेगी.
राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री रामसूरत राय ने कहा है कि सभी सरकारी जमीन पर कब्जा जमाने वालों पर बुलडोजर चलना तय है.
इसके लिए हर जिले को 10-10 लाख रुपये दिये गये है. अप्रैल से जून के बीच सभी जिलों में एक साथ अतिक्रमण से मुक्ति का विशेष अभियान चलाया जाएगा.
अभियान के दौरान जिन जिन जमीनों पर अतिक्रमण पाया जाएगा उन्हें उसी समय ध्वस्त किया जाएगा.
रामसूरत राय ने कहा है कि सभी विभागों को अपनी अपनी जमीन का जमाबंदी करवाने को कहा गया है.
यदि कहीं कोई अवैध कब्जा है तो तत्काल इसकी सूचना देने का निर्देश दिया गया है.
सरकार जमीन की पैमाइश करा कर बुलडोजर चलाएगी.
बता दें कि बड़े बिहार में बड़े पैमाने पर सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जे की बात कही जाती है,
खुद राजस्व विभाग का मानना है कि कई सरकारी जमीनों पर दबंगों का अवैध कब्जा है, सरकार की कोशिश उन सभी जमीन को इस अवैध कब्जे से मुक्त करवाने की है.
रिपोर्ट-विशाल कुमार