Ranchi- पंचायत चुनाव शीघ्र कराने, जेपीएससी-पीटी रद्द कराने सहित कई जनमुद्दों पर भाजपा 27 नवंबर को प्रदेश के सभी प्रखण्डों में धरना देगी.
इन मुद्दों पर भाजपा की ओर से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा जाएगा. जबकि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और सांसद दीपक प्रकाश नामकुम प्रखंड कार्यालय में धरना का नेतृत्व करेंगे.
भाजपा प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू ने कहा है कि एक तरफ राज्य में विकास कार्य ठप्प है. दूसरी ओर सरकार लोकतंत्र का भी गला घोंटने का काम कर रही है. पंचायत चुनाव को टालकर सरकार गांव की जनता को अपने संवैधानिक अधिकारों से वंचित रखना चाहती है. सरकार की मंशा पदाधिकारियों के माध्यम से सरकारी फण्डों का बंदरबाट करने की है.
साहू ने बताया कि प्रदेश अध्यक्ष और सांसद दीपक प्रकाश नामकुम प्रखंड, संगठन महामंत्री धर्मपाल सिंह नगड़ी प्रखंड, प्रदेश महामंत्री आदित्य साहु कांके प्रखण्ड, प्रदेश महामंत्री प्रदीप वर्मा नामकुम प्रखण्ड, प्रदेश महामंत्री बालमुकुंद सहाय गढ़वा प्रखण्ड सहित प्रदेश स्तरीय नेतागण विभिन्न प्रखंडो में धरना कार्यक्रम में शामिल होंगे।
लाल आतंक से सुर्खियों में रहने वाले गणेशपुर पंचायत में पहली बार पहुंचा प्रखंड प्रशासन