PATNA : कैबिनेट के विस्तार को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा कि महागठबंधन की बैठक में इसको लेकर निर्णय लिया जाएगा. महागठबंधन के सभी दलों के नेता आपस में बैठकर तय करेंगे. तेजस्वी यादव ने कांग्रेस के सरकार में शामिन होने के जवाब में कहा कि ये तो पहले ही तय हो गया था कि कांग्रेस कोटे से एक मंत्री बनाया जाएगा. अब इस पर बैठक के बाद निर्णय लिया जाएगा.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा था कैबिनेट पर तेजस्वी लेंगे फैसला
बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पिछले दिनों कहा था कि कैबिनेट विस्तार पर तेजस्वी यादव फैसला लेंगे. अब तेजस्वी यादव ने इस पर सफाई देते हुए कहा है कि महागठबंधन की बैठक में निर्णय लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि गठबंधन में चार पार्टियां हैं जिसमें कांग्रेस भी है और कांग्रेस के पहले तक कैबिनेट विस्तार में एक मंत्री पद उनको दिया जाएगा.
पोस्ट सर्जरी इंफेक्शन से बचाने के लिए लालू यादव का रखा जा रहा विशेष ख्याल
तेजस्वी यादव ने कहा कि लालू यादव की किडनी ट्रांसप्लांट के बाद रिकवरी अच्छे से हो रही है. लेकिन अभी पोस्ट सर्जरी इंफेक्शन के चांस ज्यादा रहते हैं उसी हिसाब से उनका दिल्ली में ख्याल रखा जा रहा है.
‘अरविंद केजरीवाल और हेमंत सोरेन से मुलाकात में की थी राजनीतिक चर्चा’
उन्होंने अरविंद केजरीवाल से मुलाकात पर कहा कि इससे पहले झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से भी मुलाकात की थी. राजनीतिक तौर पर चर्चाएं होती रहती हैं. इसी क्रम में अरविंद केजरीवाल से भी चर्चा की थी. देश की राजनीति कैसी है और आने वाले समय में क्या किया जा सकता है इसी को लेकर चर्चा की गई. वहीं अमित शाह के बयान पर कहा कि जो कहना है वह कहते रहे लेकिन उनको भी आने वाले चुनाव में हार का डर है.
report: rajiv kamal