Wednesday, July 2, 2025

Latest News

Related Posts

JEE Advanced 2025: परीक्षा की अंतिम तैयारी में जुटे अभ्यर्थी, विशेषज्ञों ने दी रिवीजन और मॉक टेस्ट पर ध्यान देने की सलाह

रांची: JEE Advanced 2025 की परीक्षा 18 मई को आयोजित की जायेगी, जिसे लेकर सफल उम्मीदवार अब अंतिम तैयारी में जुट गए हैं। इस बार परीक्षा का आयोजन आईआईटी कानपुर की ओर से किया जा रहा है। परीक्षा में दो पेपर होंगे—पेपर 1 सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और पेपर 2 दोपहर 2.30 बजे से शाम 5.30 बजे तक

परीक्षा को लेकर विशेषज्ञों का कहना है कि अब नए टॉपिक्स शुरू करने का समय नहीं है। यह समय सिर्फ रिवीजन, मॉक टेस्ट और मानसिक तैयारी का है। ब्रदर्स एकेडमी के फिजिक्स शिक्षक अमित जिंदल, चैप स्क्वायर के मैथ्स शिक्षक विकास गुप्ता, फिटजी रांची के केमिस्ट्री शिक्षक एस.के. ठाकुर सहित जेईई के पूर्व सफल छात्र भी यही सलाह दे रहे हैं।

विशेषज्ञों की सलाह:

  • मॉक टेस्ट और विश्लेषण करें: मॉक टेस्ट से न केवल परीक्षा पैटर्न की समझ बनती है, बल्कि अपनी कमजोरियों को पहचान कर उन्हें सुधारने का मौका भी मिलता है।

  • शॉर्ट नोट्स और फॉर्मूला शीट पढ़ें: परीक्षा के पहले रात में इन्हें जरूर दोहराएं।

  • केमिस्ट्री पर फोकस: इनऑर्गेनिक में ट्रेंड्स, ऑर्गेनिक में रिएक्शन मेकेनिज्म और फिजिकल में आयनिक इक्विलिब्रियम, सॉल्यूशन व केमिकल काइनेटिक्स को अच्छे से दोहराएं।

  • मैथ्स में कांसेप्ट क्लियर करें: खासकर वेक्टर, थ्रीडी ज्योमेट्री, मैट्रिसेस, कॉम्प्लेक्स नंबर, डेरिवेटिव, इंटीग्रल और कोनिक सेक्शन की प्रैक्टिस पर जोर दें।

  • फिजिक्स में हाई वेटेज टॉपिक पर फोकस करें: मैकेनिक्स, इलेक्ट्रोस्टैटिक्स, करंट इलेक्ट्रिसिटी, वेव्स और मॉडर्न फिजिक्स को दोहराएं।

  • तनाव से बचें: पर्याप्त नींद लें, पौष्टिक भोजन करें और हल्की कसरत या मेडिटेशन करें।

IIT धनबाद में 1237 सीटें, जानें रैंक ट्रेंड:

झारखंड के इकलौते आईआईटी – आईआईटी (आईएसएम) धनबाद में इस साल 18 ब्रांच में कुल 1237 बीटेक सीटें उपलब्ध हैं, जिनमें 20% सीटें महिला अभ्यर्थियों के लिए आरक्षित हैं। पिछले साल CS में क्लोजिंग रैंक 3846, मैथ्स एंड कंप्यूटिंग में 4956 तथा माइनिंग इंजीनियरिंग में 14762 तक सीट मिली थी।

महत्वपूर्ण तिथियां:

  • प्रोविजनल आंसर की जारी होने की तिथि: 26 मई

  • आपत्ति दर्ज कराने की तिथि: 26-27 मई

  • फाइनल आंसर की और परिणाम जारी होने की तिथि: 2 जून


Loading Live TV...

📍 लोकेशन और मौसम लोड हो रहा है...