पटनाः बिहार में 3 साल के बाद सिपाही पद की वैकेंसी आई है. सिपाही भर्ती में उम्र और हाइट की कमी के मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने बिहार सरकार से अधिकतम उम्र सीमा में 3 वर्ष की छूट की भी मांग की. वहीं लड़कियों की भी न्यूनतम हाइट में छूट की मांग की है. अभ्यर्थियों ने कहा कि उम्र किसी की स्थिर नहीं रहती है. इसलिए सरकार के गाइडलाइन के तहत अधिकतम उम्र सीमा में छूट देनी चाहिए. जो वैकेंसी रेगुलर नहीं होती है उसमें अधिकतम उम्र छूट देनी चाहिए. केंद्र सरकार की भी वैकेंसी आई है, तो उसमें कोरोना को लेकर उम्र सीमा में छूट दी गई है. वहीं महिला अभ्यर्थियों की भी मांग है बिहार पुलिस में जो बहाली आई है हम लोगों की हाइट बिहार पुलिस में पूरी नहीं हो रही है. उसमें सारे कैटेगरी की लड़कियों की हाइट 155 सेंटीमीटर रखी गई है. कई लड़कियों की हाइट 155 सेंटीमीटर नहीं है. सरकार यदि हाइट में छूट नहीं देती है तो इतनी बड़ी बहाली से हजारों लड़कियां वंचित रह जायेंगी. सरकार ने आश्वासन दिया था कि लड़कियों के लिए हाइट में छूट देगी.