कटिहार : कटिहार-बंगाल एनएच-81 पर मनिया रेलवे स्टेशन के पास तेज रफ्तार बाइक और कार की टक्कर हो गई। जिसमें बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने घायलों को सदर अस्पताल पहुंचाया जहां से उन्हें कटिहार मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। प्रत्यक्षदर्शी मो. परमान के अनुसार, दोनों युवक बिना हेलमेट के तेज गति से बाइक चला रहे थे और नशे में थे। उनकी बाइक पर देशी शराब भी थी। असंतुलित होकर उन्होंने सामने से आ रही कार से टक्कर मार दी। सूचना पर मुफस्सिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भिजवाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है कि युवक शराब लेकर जा रहे थे या पीकर बाइक चला रहे थे।
यह भी पढ़े : बाल सुधार गृह से गायब हुई दो नाबालिग लड़कियां…
यह भी देखें :
रतन कुमार की रिपोर्ट