CAT 2024: आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी, अब 20 सितंबर तक कर सकेंगे आवेदन

CAT 2024: आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी, अब 20 सितंबर तक कर सकेंगे आवेदन

रांची: भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) में प्रवेश के लिए आयोजित की जाने वाली कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) 2024 की आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है। अब अभ्यर्थी 20 सितंबर 2024 तक आवेदन कर सकते हैं।

पहले आवेदन की अंतिम तिथि 13 सितंबर 2024 थी। CAT 2024 की परीक्षा 24 नवंबर 2024 को तीन सत्रों में कंप्यूटर आधारित होगी। अभ्यर्थी 5 से 24 नवंबर तक एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। परीक्षा का परिणाम जनवरी 2025 के दूसरे सप्ताह में जारी किया जाएगा।

CAT 2024 का आयोजन आईआईएम कोलकाता द्वारा किया जा रहा है, और परीक्षा लगभग 170 शहरों में स्थित परीक्षा केंद्रों में आयोजित की जाएगी। अभ्यर्थियों को अपनी प्राथमिकता के अनुसार पांच परीक्षा केंद्रों का चयन करने का विकल्प मिलेगा।

अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और दिव्यांग श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क 1250 रुपए है, जबकि अन्य सभी श्रेणियों के अभ्यर्थियों के लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क 2500 रुपए निर्धारित किया गया है।

Share with family and friends: