बिल्ली की पिटाई का मामला थाना में दर्ज
धनबाद : बिल्ली की पिटाई का मामला थाना में दर्ज- वैसे तो,
थाने में अक्सर इंसानों की सुरक्षा से जुड़ी शिकायतें पुलिस के सामने आती है.
लेकिन धनबाद थाना की पुलिस इन दिनों,
एक ऐसे मामले की जांच में जुटी है जो अपने आप में अजीबोगरीब है.
दरअसल पुलिस के सामने जो शिकायत आई है उसकी चर्चा जिले में हर जुबां पर है.
धनबाद पुलिस इन दिनों एक ऐसे मामले की
जांच में परेशान है जो इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है.
पालतू बिल्ली पर जानलेवा हमला
दरअसल धनबाद की रहने वाली प्रियंका गुप्ता ने पुलिस में एक शिकायत दर्ज करायी है.
जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि किसी शख्स ने उनकी पालतू बिल्ली पर जानलेवा हमला किया है.
डंडे से मारकर बिल्ली को बुरी तरह जख्मी कर दिया है.
प्रियंका का दावा है कि पूरा मामला सीसीटीवी कैमरे में भी कैद है. प्रियंका को शक वहां के एक सुरक्षा गार्ड पर है. प्रियंका की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए धनबाद पुलिस ने भी मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
धनबाद : भाषा विवाद के बाद उठी बीबीएमकेयू में कुड़माली भाषा की पढ़ाई की मांग
धनबाद: बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय में कुड़माली भाषा की पढ़ाई की मांग हो रही है.
इसको लेकर इस भाषा से जुड़े छात्रों ने सोमवार को धनबाद के जिला मुख्यालय रणधीर वर्मा चौक पर एक दिवसीय धरना दिया गया. और सरकार से बीबीएमकेयू के माध्यम से कुड़माली विषय की पढ़ाई की मांग की.
धनबाद और बोकारो के सभी कॉलेज में हो पढ़ाई
मीडिया से बात करते हुए छात्र संघ के अध्यक्ष दिवाकर महतो ने बताया कि एक बड़ी आबादी को सरकार के द्वारा उपेक्षित किया जा रहा है. इसलिए मांग की जाती है कि कुड़माली भाषा की पढ़ाई धनबाद और बोकारो के सभी कॉलेज में हो. विश्वविद्यालय इस पाठ्यक्रम को शुरू करें, अन्यथा आने वाले वक्त में एक बड़ा आंदोलन देखने को मिलेगा.
रिपोर्ट : राजकुमार जायसवाल