पटना: बिहार में निगरानी विभाग इन दिनों भ्रष्टाचार के विरुद्ध लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी कड़ी में निगरानी विभाग की टीम ने विभिन्न जिलों में छापेमारी करते हुए घूस लेते हुए चार सरकारी कर्मियों को गिरफ्तार किया है। टीम सभी कर्मियों को गिरफ्तार कर पटना लेकर चली गई जिन्हें गुरुवार को निगरानी कोर्ट में पेश किया जाएगा।
भोजपुर में शिक्षा पदाधिकारी और शिक्षक गिरफ्तार
निगरानी विभाग से मिली जानकारी के अनुसार भोजपुर के शाहपुर प्रखंड में पदस्थापित प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी मो गुलाम सरवर और प्राथमिक विद्यालय भीमपट्टी 1 के शिक्षक कादिर हुसैन अंसारी को एक लाख रुपए घूस लेते हुए निगरानी की टीम ने एक मिठाई दुकान से गिरफ्तार किया।
मामले में निगरानी टीम की तरफ से बताया गया कि बक्सर के डुमरांव थाना क्षेत्र अंतर्गत नेनुआ गांव निवासी संतोष कुमार पाठक जो कि ब्रह्मपुर प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय भदवर धोबी टोला पूरब में पदस्थापित हैं ने शिकायत की थी कि उनकी लंबित वेतन और एरियर भुगतान के लिए BEO ने एक लाख रुपए घूस की मांग की है। शिकायत के आधार पर निगरानी की टीम ने छापेमारी कर दोनों को एक लाख रुपए घूस लेते हुए गिरफ्तार कर लिया।
यह भी पढ़ें – निगरानी के हत्थे चढ़े एक और सरकारी कर्मी, इस काम के लिए 15 हजार रुपए लेते हुए…
मधुबनी में निगरानी ने उद्योग विभाग के कर्मी को किया गिरफ्तार
निगरानी की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार साहरघाट थाना क्षेत्र के बसबरिया निवासी सुशील कुमार ने उद्योग विभाग के एमएसएमई मित्र पर लोन की राशि की तीसरी किस्त जारी करने के लिए 15 हजार रुपए घूस मांगने का आरोप लगाया था। निगरानी की टीम ने शिकायत के आधार पर छापेमारी कर एमएसएमई मित्र मो मुशाहिद खान को घूस लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया।
खगड़िया में राजस्व कर्मी गिरफ्तार
निगरानी विभाग की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार खगड़िया के अलौली प्रखंड में एक राजस्व कर्मी को दाखिल खारिज के एवज में घूस लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया। जानकारी के अनुसार खगड़िया के मोरकाही थाना क्षेत्र के सहोरवा निवासी गुड्डू कुमार ने दाखिल खारिज के एवज में अलौली अंचल कार्यालय के राजस्व कर्मचारी सत्येंद्र सिंह पर 20 हजार रुपए घूस मांगने का आरोप लगाया था। शिकायत के आधार पर निगरानी की टीम ने छापेमारी कर राजस्व कर्मचारी को गिरफ्तार कर लिया।
निगरानी की टीम सभी गिरफ्तार कर्मियों को पटना लेकर आ गई जिन्हें गुरुवार को विशेष निगरानी कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेजा जा सकता है। साथ ही सभी के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई भी प्रारंभ कर दी गई।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- जल संसाधन विभाग की जमीन की होगी नीलामी, रुपए नहीं चुकाने पर कोर्ट ने जारी किया आदेश…
पटना से अंशु झा की रिपोर्ट
Highlights