रांची: CBSE का 10वीं और 12वीं का शैक्षणिक सत्र 2023-24 का परीक्षा परिणाम 20 मई के बाद जारी हो सकता है।
सीबीएसई ने अपनी वेबसाइट पर यह घोषणा की है। दोनों कक्षाओं का परिणाम एक ही दिन जारी होने की संभावना है। सीबीएसई के अधिकारियों के मुताबिक, पहले 12वीं का, फिर 10वीं का परिणाम जारी किया जाएगा।
परिणाम जारी होने के बाद विद्यार्थी सीबीएसई की वेबसाइट पर जाकर अपने अंक देख सकते हैं। परीक्षा में करीब 39 लाख विद्यार्थियों ने हिस्सा लिया था।
वहीं, CBSE बोर्ड हर बार की तरह इस बार भी कोई भी मेरिट सूची प्रकाशित नहीं करेगा। इसलिए बोर्ड इस साल भी किसी टापर्स सूची की घोषणा नहीं करेगा।
10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा पास करने के लिए विद्यार्थियों को न्यूनतम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे। इस वर्ष 10वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से 13 मार्च तक और 12वीं की परीक्षाएं 15 फरवरी से दो अप्रैल तक चली थीं।
परीक्षा की समाप्ति के बाद से ही छात्र-छात्राओं को परिणाम का इंतजार है। विभिन्न संस्थानों में नामांकन के लिए भी आवेदन भरने को छात्र उत्सुक हैं।
Highlights