41.6 C
Jharkhand
Thursday, April 25, 2024

Live TV

CBSE Result 2022: 12वीं का रिजल्ट जारी, लड़कियों ने मारी बाजी, इस लिंक पर तुरंत करें चेक

92.71 फीसदी छात्र-छात्राएं हुए पास

नई दिल्ली : CBSE Result 2022 12वीं का रिजल्ट जारी हो गया है.

बताया जाता है कि 92.71 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए हैं.

परिक्षा परिणाम का एलान सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने किया है.

इस तरह लाखों परीक्षार्थियों का इंतजार खत्म हो गया.

जिन परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी थी, वे रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट्स

cbseresults.nic.in या फिर cbse.nic.in पर चेक कर सकते हैं.

स्टूडेंट्स को नतीजे देखने के लिए रोल नंबर, डेट ऑफ बर्थ और स्कूल कोड की जरूरत होगी.

केंद्रीय विद्यालय का रिजल्ट 97.04% रहा

जवाहर नवोदय विद्यालय का रिजल्ट 98.93% रहा है, वहीं केंद्रीय विद्यालय का रिजल्ट 97.04% रहा है. इस साल रिजल्ट में सभी जोन में त्रिवेंद्रम सबसे ऊपर रहा है.

94.54% छात्राएं हुईं पास

छात्र डिज‍िलॉकर से रिजल्ट चेक कर सकते हैं. इस बार भी छात्राओं ने बाजी मारी है. परीक्षा में 94.54% छात्राएं और 91.25% छात्र पास हुए हैं.

कहां मिलेगी मार्कशीट और सर्टिफिकेट?

छात्र, अपनी ऑनलाइन मार्कशीट ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं लेकिन

ओरिजिनल मार्कशीट के लिए थोड़ा इंतजार करना होगा. छात्र रिजल्ट जारी होने के कुछ दिन

बाद अपने स्कूल जाकर अपनी मार्कशीट कम पास सर्टिफिकेट हासिल कर सकते हैं.

इसके अलावा, डिजिलॉकर ऐप या वेबसाइट पर जाकर सीबीएसई रिजल्ट, मार्कशीट कम पास सर्टिफिकेट

और दूसरे जरूरी डॉक्यूमेंट्स डाउनलोड कर सकते हैं.

इन माध्यम से चेक करें नतीजे

सीबीएसई बोर्ड ऑफिशियल वेबसाइट cbseresults.nic.in, के साथ-साथ https://www.cbse.gov.in/ SMS के माध्यम से भी देख सकते हैं.

इसके अलावा सीबीएसई बोर्ड दसवीं, बारहवीं के नतीजे डिजीलॉकर digilocker.gov.in

और Pariksha Sangam – parikshasangam.cbse.gov.in पर देख सकते हैं.

ऐसे चेक कर सकेंगे सीबीएसई रिजल्ट

  • स्टेप 1: सबसे पहले सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट्स पर जाएं.
  • स्टेप 2: होम पेज पर, ‘CBSE 12th Result 2022 link’ (रिजल्ट जारी होने के बाद) पर क्लिक करें.
  • स्टेप 3: लॉग इन पेज खुल जाएगा, यहां अपना रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें.
  • स्टेप 4: आपका रिजल्ट स्क्रीन पर खुल जाएगा.
  • स्टेप 5: इसे चेक और डाउनलोड करें.

रिपोर्ट: करिश्मा सिन्हा

Related Articles

Stay Connected

115,555FansLike
10,900FollowersFollow
314FollowersFollow
187,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles