ED और CBI का प्रयोग कर विपक्ष को पूरी तरह से खत्म करना चाहती है केन्द्र सरकार-नमन विक्सल कोंगाड़ी

ED और CBI का प्रयोग कर विपक्ष को पूरी तरह से खत्म करना चाहती है केन्द्र सरकार-नमन विक्सल कोंगाड़ी

Simdega- सिमडेगा कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष कालीचरण मुंडा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के आयोजन किया। मौके पर उन्होंने कहा कि देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का दादागिरी चल रहा है लगातार कांग्रेस पार्टी को टारगेट किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें-रांची के मेन रोड में दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या, अपराधी फरार….. 

यहां तक कि कांग्रेस के बैंक खातों को भी फ्रीज कर दिया है ताकि यह लोग चुनाव ना लड़ सके। उन्होंने कहा कि जो लोग विपक्ष को चंदा देते हैं उन्हें ED और CBI के नाम पर डरा धमकाकर उन्हें दबाने का प्रयास किया जाता है लेकिन भाजपा को जो लोग चंदा देते हैं उन लोगों को कुछ भी नहीं होता है।

केंद्र सरकार तानाशाह शासन चलाना चाहती है

वही कोलेबिरा विधायक नमन विक्सल कोंगाड़ी ने कहा कि देश में केंद्र सरकार द्वारा लोकतंत्र को पूरी तरह से खत्म करते हुए तानाशाह शासन चलाना चाहती है और इलेक्टोरल बोंड के माध्यम से करोड़ों रुपए लिया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि देश में भाजपा द्वारा गौ हत्या बंद करने के लिए कानून लाया गया जिसे हमने समर्थन भी किया।े

22Scope News

ये भी पढ़ें-लिंक भेजकर करते थे ठगी, अब सलाखों के पीछे…..

लेकिन गौ मांस का बिजनेस करने वाली कंपनियों से भी इलेक्टोरल बाेंड के नाम पर भाजपा चंदा लिया है। कांग्रेस पार्टी के खाता को फ्रीज कर दिया गया है इसके अलावा लगातार ED और CBI सहित अलग-अलग प्रकार के केंद्रीय एजेंसी का प्रयोग कर विपक्ष को पूरी तरह से खत्म करना चाहती है। आने वाले चुनाव में यहां की जनता ने जवाब देगी।

Share with family and friends: