Friday, August 1, 2025

Related Posts

Chaibasa Crime : सरकटे दंपत्ति हत्याकांड मामले में तीन गिरफ्तार, इस वजह से की गई थी हत्या…

Chaibasa Crime : चाईबासा पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने हजारीबाग की दंपत्ति की सरकटी शव बरामद मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों में सोनुआ के रहने वाले रामराई सुरीन और मंगता सुरीन शामिल है वहीं एक अन्य आरोपी बुधन सिंह सवैयां उर्फ छोटू को झींकपानी थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है।

ये भी पढ़ें- Lohardaga Accident : क्रिसमस की खुशी गम में बदली, दर्दनाक सड़क हादसे में बीएस कॉलेज के पूर्व प्राचार्य सहित 3 की मौत…

20 दिसंबर को हुई थी दंपत्ति की हत्या

घटना का जानकारी के देते हुए चाईबासा पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 20 दिसंबर को चक्रधरपुर थाना क्षेत्र के उटुटुवा गांव में एक व्यक्ति का सरकटा शव बरामद किया गया था। इसके 2 दिन बाद ही मुफस्सिल थाना क्षेत्र के आचू गांव से एक महिला का भी शव बरामद किया गया था। जिसके बाद मुफस्सिल थाना में मामला भी दर्ज हुआ था।

Chaibasa Crime : पैसे के लेन-देन में हुई थी हत्या

गिरफ्तार आरोपियो ने पुलिस के समक्ष बताया कि पैसे के लेन-देन में निर्मल एक्का और उसकी पत्नी रश्मि मोनिका सनमानी की हत्या की गई थी। दरअसल आरोपी रामराई सुरीन एक मामले में 2012 में हजारीबाग कारा में बंद था। मृतक निर्मल एक्का उस समय वहां पर पदस्थापित था। दोनों की जेल में ही जान-पहचान हुई थी। इसी दौरान निर्मल को एक जगह जमीन लेनी थी पर पैसे कम पड़ रहे थे।

ये भी पढ़ें- Ranchi : शौच के लिए गए व्यक्ति को हाथियों ने पटक-पटककर मार डाला… 

उसने रामराई से 5 लाख रुपए मांगे और कहा कि बाद में दे दूंगा। उसके बाद जब रामराई जेल से निकलने के बाद अपने पैसे मांगने लगा। पैसे नहीं होने के कारण निर्मल ने अपनी एक कार रामराई को दे दी और कहा कि जिस दिन पैसे दूंगा उस दिन अपना कार वापस ले लूंगा। कार लेने के बाद रामराई ने निर्मल से कहा कि तुम्हारी कार का आगे का हिस्सा टूटा हुआ है मुझे पैसे दो।

ये भी पढ़ें- Garhwa Breaking : हथियार के साथ 3 अपराधी गिरफ्तार, बड़ी घटना को…

तीन लोगों ने दिया था घटना को अंजाम

इस पर निर्मल ने कहा कि अगर कार नहीं लोगे तो मैं कार को वापस ले लूंगा पर मैं तुम्हें पैसे वापस नहीं दूंगा। इसी बात को लेकर रामराई भड़क गया। उसी वक्त उसने अपना वापस पाने की सोची और हत्या का प्लान बनाया। रामराई ने साजिश के तहत निर्मल को चाईबासा बुलाया। कार लेने के लिए निर्मल अपनी पत्नी के साथ चाईबास गया जहां रामराई ने अपने दो सहयोगियो के साथ मिलकर दोनों की हत्या कर दी।

 

 

 

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe