चाईबासा: IED ब्लास्ट – झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के चाईबासा स्थित सारंडा जंगल के दीघा क्षेत्र में शुक्रवार सुबह नक्सलियों द्वारा बिछाए गए आईईडी (Improvised Explosive Device) ब्लास्ट में सीआरपीएफ की कोबरा बटालियन के दो जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना सुबह करीब 10:40 बजे उस समय हुई, जब सीआरपीएफ और कोबरा बटालियन के जवान एलआरपी (Long Range Patrolling) पर निकले थे। इस दौरान हिंदुकुली के पास जंगल में पहले से बिछाए गए आईईडी में विस्फोट हो गया, जिससे दोनों जवान इसकी चपेट में आ गए।
सूत्रों के अनुसार, घायल जवानों को पहले मौके पर जंगल और चाईबासा में प्राथमिक उपचार दिया गया। इसके बाद बेहतर इलाज के लिए उन्हें एयरलिफ्ट कर रांची भेजने की तैयारी की गई। अधिकारियों ने बताया कि घायलों की स्थिति खतरे से बाहर है, लेकिन दोनों को गंभीर चोटें आई हैं। उन्हें रांची के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा।
IED ब्लास्ट :
पुलिस और सीआरपीएफ अधिकारियों ने बताया कि हाल के दिनों में सारंडा जंगल में नक्सल विरोधी अभियान तेज किया गया है, जिससे नक्सली बैकफुट पर हैं। संभावना जताई जा रही है कि यह आईईडी पुराना हो सकता है, जिसे सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के लिए लगाया गया था।
घटना के बाद पुलिस मुख्यालय ने चाईबासा एसपी, रेंज डीआईजी और सारंडा में तैनात वरिष्ठ अधिकारियों के साथ लगातार संपर्क बनाए रखा है। इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है, ताकि अन्य किसी तरह के विस्फोटक या नक्सली गतिविधि की पहचान की जा सके।
Highlights