मोतिहारी : वैक्सीनेशन के चंपारण मॉडल की राज्य और देश में खूब चर्चा हो रही है। वैक्सीनेशन के चंपारण मॉडल को राज्य सरकार ने सम्मानित किया। वैक्सीनेशन में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए डीएम को सीएम नीतीश कुमार ने पटना में आयोजित कार्यक्रम में “सर्टिफिकेट ऑफ एप्रिसिएशन” से नवाजा। इस दौरान डीएम शीर्षत कपिल अशोक समाहरणालय स्थित राधाकृष्णन भवन से वर्चुअली जुड़े हुएथे।
राज्य सरकार से सम्मानित होने के बाद डीएम ने स्वास्थ्य विभाग की टीम और पार्टनर एजेंसी समेत पूर्वी चंपारण के लोगों को वैक्सीनेशन में सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि जिला में 12 लाख से ज्यादा लोगों को फर्स्ट डोज का टीका दिया जा चुका है और शहरी क्षेत्रों में शत-प्रतिशत टीकाकरण का कार्य पूरा हो गया है।
सीएम नीतीश कुमार ने पटना के अधिवेशन भवन से स्वास्थ्य विभाग की विभिन्न योजनाओं का वर्चुअल माध्यम से शिलान्यास, उद्घाटन और लोकार्पण किया। जिसमें पूर्वी चंपारण जिला के छह विधानसभा क्षेत्रों में स्वास्थ्य विभाग की योजनाएं शामिल है। इसी मौके पर डीएम को सीएम नीतीश कुमार ने “सर्टिफिकेट ऑफ एप्रिसिएशन” प्रदान किया।