राची: रांची में 12 अक्टूबर को विजयादशमी के अवसर पर मोरहाबादी, अरगोड़ा, धुर्वा सहित कई क्षेत्रों में रावण दहन का आयोजन किया जाएगा। इसे ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक व्यवस्था में बदलाव किए जाएंगे। मोरहाबादी, अरगोड़ा, और धुर्वा मार्गों पर बड़े वाहनों का प्रवेश बंद रहेगा।
शनिवार को कांके रोड, करमटोली चौक से डीसी आवास की ओर से मोरहाबादी मैदान की ओर वाहनों का प्रवेश निषेध रहेगा। अरगोड़ा चौक से कटहलमोड़ जाने वाले रूट पर भी सामान्य वाहनों का परिचालन नहीं होगा, और इन वाहनों को चापू टोली मार्ग से जाना होगा। मोरहाबादी मैदान कार्यक्रम स्थल पर जाने के लिए लोगों को करमटोली चौक से टीआरआई होते हुए जाना होगा।
इसके अतिरिक्त, 13 अक्टूबर को मां दुर्गा की प्रतिमा के विसर्जन के दौरान भी ट्रैफिक में बदलाव किया जाएगा। इस दिन मेन रोड के साथ-साथ बड़ा तालाब और चडरी तालाब रोड पर सामान्य वाहनों का परिचालन बंद रहेगा।