संजय तिवारी समेत तीन आरोपियों के खिलाफ 1 अगस्त को आरोप गठन

रांची: एक अर्थप्राधिकरण ने मिड डे मील के करोड़ों रुपये के घोटाले में शामिल आरोपियों संजय तिवारी, राजू वर्मा और सुरेश कुमार के खिलाफ 1 अगस्त को आरोप गठित करने के लिए निर्देश दिया है। इस मामले में PMLA (प्रीवेंशन ऑफ़ मनी लॉंड्रिंग एक्ट) की विशेष अदालत ने गुरुवार को सुनवाई हुई था। अदालत ने सभी आरोपियों को सशरीर कोर्ट के सामने उपस्थित होने के लिए आदेश दिया है। पहले CBI ने इस मामले में तीनों अभियुक्तों के खिलाफ IPC की धाराएं 409, 420, 120(B) और PC एक्ट की धारा 13(2)(D) के तहत आरोप प्रस्तुत किए थे।

यह घोटाला संबंधित बैंक एसबीआई के धुर्वा ब्रांच के भानू कंस्ट्रक्शन के 34 खातों में अवैध रूप से धन स्थानांतरित करने के लिए किया गया था। इस विवाद से जुड़ी प्राथमिकी तो धुर्वा थाना में दर्ज कराई गई थी, बाद में यह मामला CBI ने अपने अधीन लिया था। वर्ष 2021 में ED ने भी इस मामले को अपने अधीन लिया था, जिसके तहत कांड संख्या ECIR 3/2021 दर्ज की गई थी। संजय तिवारी के साथ राजू वर्मा और सुरेश कुमार भी इस मामले में आरोपित हैं।

Share with family and friends: