Sunday, September 7, 2025

Related Posts

Chatra Crime : चतरा पुलिस की बड़ी कार्रवाई, भारी मात्रा में AK-47 की गोलियों के साथ एक युवक गिरफ्तार

Chatra Crime : चतरा पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए बिहार से AK-47 की गोलियां बेचने आए एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके पास से 393 गोलियां, एक मोटरसाइकिल और एक मोबाइल फोन भी जब्त किया है। इस पूरे मामले की जानकारी चतरा के पुलिस अधीक्षक सुमित अग्रवाल ने एक प्रेस वार्ता में दी।

उन्होंने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि दो युवक बिहार से मोटरसाइकिल पर अवैध AK-47 की गोलियां बेचने के लिए हंटरगंज थाना क्षेत्र के कोसमाही लेंजवा रोड पर आ रहे हैं। सूचना के आधार पर, पुलिस अधीक्षक ने सदर चतरा के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में एक विशेष छापेमारी दल का गठन किया।

Chatra Crime : 393 चक्र AK-47 की गोलियां बरामद

टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए कोसमाही लेंजवा रोड पर एक मोटरसाइकिल को रोका। मोटरसाइकिल पर सवार दोनों व्यक्तियों की तलाशी ली गई, जिसमें से एक के पास से 393 चक्र AK-47 की गोलियां बरामद हुईं। पुलिस ने मौके से एक होंडा शाइन मोटरसाइकिल (BR02AW-4650) और एक वीवो कंपनी का मोबाइल फोन भी जब्त किया।

गिरफ्तार किए गए युवक की पहचान रोशन कुमार ग्राम कुठीलावा, जिला गया, बिहार के रूप में हुई है। इस कार्रवाई से पुलिस ने अवैध हथियारों और गोला-बारूद की तस्करी के एक बड़े नेटवर्क का भंडाफोड़ किया है। पुलिस मामले की आगे की जांच कर रही है ताकि इस गिरोह के अन्य सदस्यों को भी पकड़ा जा सके।

138,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
603,100SubscribersSubscribe