टिकट कटने के बाद भी बक्सर से अश्विनी चौबे ठोक रहे दावा, वायरल वीडियो में कह रहे ‘BUXAR में मैं ही रहूंगा’

BUXAR

बक्सर: लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा ने देशभर में कई सांसद और मंत्रियों का टिकट काटा है इसी में एक हैं केंद्रीय मंत्री एवं BUXAR के सांसद अश्विनी कुमार चौबे। भाजपा ने अश्विनी कुमार चौबे का टिकट काट कर मिथिलेश तिवारी को दे दिया है। इसके बाद माना जा रहा था कि अश्विनी चौबे पार्टी से बगावत करेंगे। लेकिन टिकट बंटवारे के बाद पहली बार जब चौबे पटना आए थे तो एक तरफ ब्राह्मण होने का दंश भी बताया था तो दूसरी तरफ कहा था कि भाजपा ने उन्हें आज तक सम्मान दिया है, और आज वे जो भी हैं भाजपा की वजह से हैं।

यह भी पढ़ें- राजद पार्टी के अंदर कुशवाहा जाति की बढ़ते वर्चस्व को देखते हुए यादव समाज नाराज

अब अश्विनी चौबे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें चौबे कहते दिखाई दे रहे हैं कि ‘बक्सर में मैं ही रहूंगा, अभी नामांकन बाकि है। इसके बाद अश्विनी चौबे ने कहा कि थे कुछ षड्यंत्रकारी जिनका पर्दाफाश चुनाव बाद होगा। अभी बहुत कुछ होने वाला है, अभी चिंता मत करो। कुछ भी हो लेकिन बक्सर में मैं ही रहूंगा। इसके बाद वीडियो में अश्विनी चौबे के समर्थक ताली बजाते और अश्विनी चौबे जिंदाबाद के नारे लगाते हुए देखे जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें- मुख्यमंत्री खानकाह बारगाहे इश्क तकिया शरीफ पहुंचे, लोगों को ईद की दी बधाई

आपको बता दें कि बक्सर सीट से इस बार एनडीए गुट में भाजपा ने अश्विनी चौबे का टिकट काट कर मिथिलेश तिवारी को दिया है जबकि विपक्षी गुट में यह सीट राजद के खाते में हैं और राजद ने पूर्व मंत्री सुधाकर सीट को मैदान में उतारा है।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

BUXAR

BUXAR

BUXAR

BUXAR

BUXAR

Trending News

Social Media

157,000FansLike
27,200FollowersFollow
628FollowersFollow
679,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img