गया : स्वतन्त्रता दिवस को लेकर पूरे जिले में विशेष सतर्कता/चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में महाबोधी मंदिर तथा उसके आस पास के क्षेत्र में भी विशेष चेकिंग, वाहन चेकिंग, होटल एवं लॉज चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। जिसका जायजा वरीय पुलिस अधीक्षक गया द्वारा स्वयं लिया गया। उपरोक्त अभियान पूरे जिले में चलाया जा रहा है।
वरीय पुलिस अधीक्षक गया द्वारा सभी वरीय पुलिस पदाधिकारी को चेकिंग को सुनिश्चित करने, मॉनिटर करने तथा चेकिंग को चेक करने हेतु निर्देशित किया गया है। वरीय पुलिस अधीक्षक गया द्वारा सूक्ष्मता से मॉनिटर किया जा रहा है तथा स्वयं भ्रमणशील रहते हुए आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।
https://22scope.com/high-speed-bus-wreaks-havoc-in-gaya-bullet-rider-dies-during-treatment/
आशीष कुमार की रिपोर्ट