पटना : राजधानी पटना से इस वक्त बड़ी खबर आ रही है। पटना के जक्कनपुर थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे पर हत्या मामले का पटना पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पटना एसएसपी अवकाश कुमार ने प्रेसवार्ता कर इसकी जानकारी दी है। बता दें कि कल यानी तीन मई को जखनपुर थाना क्षेत्र के नेशनल हाईवे-30 के पास अस्पताल कर्मी अमित कुमार की दिनदहाड़े हत्या कर दी गई थी। जिसका पटना पुलिस ने खुलासा कर दिया है।
सारण जिले का रहने वाला कुंदन इस हत्याकांड का सूत्रधार है – SSP अवकाश कुमार
पटना के एसएसपी अवकाश कुमार ने बताया कि सारण जिले का रहने वाला कुंदन इस हत्याकांड का सूत्रधार है। साजिशकर्ता कुंदन ने हीं दो शूटर को हायर कर अस्पताल में काम करने वाले अमित कुमार की हत्या करवा दी। एसएसपी ने बताया कि अमित शादी से खुश नहीं था। मृतक अमित कुमार की हाल ही में शादी हुई थी। एसएसपी ने बताया कि मृतक अमित और साजिशकर्ता शूटर कुंदन के बीच पुरानी जान पहचान थी। दो से तीन लाख में ही हत्या की सुपारी दी गई थी।
यह भी पढ़े : पटना पुलिस के हत्थे चढ़े बाइक चोर गिरोह, 21 चोरी की बाइकें बरामद, 6 गिरफ्तार
यह भी देखें :
चंदन कुमार तिवारी की रिपोर्ट
Highlights