मुख्य सचिव,गृह सचिव,देवघर के डीसी,एसपी अजीत पीटर 30 जनवरी को विशेषाधिकार समिति के समक्ष होगी पेशी

रांची. गोड्डा से भाजपा के सांसद डॉ निशिकांत दुबे द्वारा लोकसभा की विशेषाधिकार समिति में लाये गये प्रीविलेज के मामले में अब 30 जनवरी को संसद भवन में विशेषाधिकार समिति के समक्ष झारखंड के अधिकारियों की पेशी होगी.

12 जनवरी को इस मामले में राज्य के मुख्य सचिव एल खियांगते, गृह सचिव अविनाश कुमार, डीजीपी अजय कुमार सिंह सहित देवघर के डीसी विशाल सागर व एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग की पेशी होनी थी.

अधिकारियों ने कुछ कारण बताकर समिति से समय मांगा था. इसके मद्देनजर अब सभी को 30 जनवरी को विशेषाधिकारी समिति के समक्ष उपस्थित होने को कहा गया है.

इन अधिकारियों को इससे संबंधित कंफर्मेशन 18 जनवरी तक लोकसभा सचिवालय को भेजने का निर्देश दिया गया है. दूसरी तरफ सांसद डॉ दुबे ने निर्धारित समय पर विशेषाधिकारी समिति के अध्यक्ष सुनील सिंह के समक्ष पेश होकर संबंधित दस्तावेज व वीडियो क्लिप सौंप दिये.

Share with family and friends: