चीफ सिक्योरिटी गो’लीबारी मामला : मंत्री अशोक ने कहा- जो भी दोषी होंगे होगी कार्रवाई

चीफ सिक्योरिटी गो'लीबारी मामला : मंत्री अशोक ने कहा- जो भी दोषी होंगे होगी कार्रवाई

पटना : जदयू प्रदेश कार्यालय में जनसुनवाई के दौरान बिहार सरकार के मंत्री अशोक चौधरी ने बयान दिया। पटना एम्स के चीफ सिक्योरिटी पर गोलीबारी के मामले पर राजद विधायक के नाम सामने आने पर कहा कि इस मामले पर जांच होगी और जो भी दोषी होंगे उन पर कार्रवाई की जाएगी। वह किसी की भी भाई हो या फिर भोजाई हो उसे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। सीएम नीतीश कुमार अपने विधायकों को भी नहीं छोड़ते है जो भी दोषी होंगे उन पर कारवाई होगी।

तेजस्वी यादव द्वारा बिहार में अपराध को लेकर सवाल उठाए जाने और तेजस्वी ने कहा की बिहार में सत्ता संरक्षित अपराध हो रहे है। इस सवाल पर मंत्री अशोक चौधरी ने कहा की तेजस्वी यादव को चैलेंज दे रहा हूं कि एक भी व्यक्ति का वो नाम ले जो सत्ता संरक्षित है। बिहार में नीतीश कुमार के राज्य के पांच रुपया भी कोई किसी से जबरदस्ती चंदा नही ले सकता है। चौधरी ने कहा कि घटनाएं हो रही है लेकिन कोई भी ऑर्गेनाइज घटना नहीं हो रही है। बिहार में सुशासन का राज है जो भी अपराध करते हैं उन पर तुरंत कार्रवाई होती है।

यह भी देखें :

अशोक चौधरी ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि नीतीश कुमार को तेजस्वी इसलिए कह रहे हैं कि रिटायर्ड हो जाए ताकि वह सत्ता में आकर रंगदारी और गुंडागर्दी फिर से बिहार में करना चालू कर दे। चौधरी ने तेजस्वी यादव पर हमला करते हुए कहा कि तेजस्वी केवल क्रेडिट लेने वाले नेता हैं। बिहार में 18 साल से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सिस्टम शासन प्रशासन को चला रहे हैं, उनसे बेहतर बिहार को कोई नहीं चला सकता। कांग्रेस द्वारा ईडी और सेबी चेयरमैन माधवी बुच को लेकर विरोध मार्च पर बयान दिया। अशोक ने कहा कि मुझे हिडन वर्क रिपोर्ट के बारे में उतना जानकारी और अध्ययन नहीं है। लेकिन अगर यह लोग एड और से भी अध्यक्ष पर सवाल उठा रहे हैं तो इनको न्यायालय के पास जाना चाहिए, न्यायालय से गुहार करना चाहिए। ईडी, सीबीआई और आईटी पर सवाल उठने का राहुल गांधी का पुरानी आदत है।

यह भी पढ़े : AIIMS में गुं’डई पर रीतलाल की सफाई, बोले- हो सकता है मेरे भाई ने किया होगा फोन

अविनाश सिंह की रिपोर्ट 

Share with family and friends: