पटना : खबर पटना से है जहां पुलिस ने करीब पांच महीने के बच्चे की हुई चोरी मामले का खुलासा कर दिया है। पिछले 26 दिसंबर को पटना जंक्शन के पास ऑटो में बैठते समय महिला से बच्चे की चोरी कर ली गई थी। पुलिस ने इस मामले में रोहतास से एक दम्पति को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है की पति से झगड़ा कर नाराज महिला घर से दिल्ली जाने को निकली थी। इसी दौरान एक युवक उसके साथ लग गया और उसके बच्चे की चोरी कर ली।
पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने युवक की पहचान कर ली और उसे रोहतास कोचस से पत्नी समेत गिरफ्तार किया है। फिलहाल पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है। लेकिन डिमांड पर लेकर पुलिस उससे पूछताछ करेगी ताकि उसके द्वारा किए गए दूसरे कांडों का भी खुलासा हो सके।
चंदन कुमार तिवारी की रिपोर्ट