Thursday, July 3, 2025

Related Posts

BOLLYWOOD : COOL अंदाज में एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए अरशद वारसी

मुन्ना भाई एमबीबीएस फेम सर्किट यानी अरशद वारसी लंबे समय से स्क्रीन से गायब है. उनकी कुछ फिल्में ओटीटी पर आती है लेकिन सिल्वर स्क्रीन से फिलहाल ब्रेक पर हैं. अरशद वारसी को पैप्स द्वारा स्पॉट किया गया.

BOLLYWOOD : COOL अंदाज में एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए अरशद वारसी

ब्लैक और ग्रीन आउटफिट में नजर आए अरशद वारसी

एयरपोर्ट पर अरशद काफी कूल और कैजुअल लुक में नजर आए. अरशद ने ब्लैक टीशर्ट के साथ लाइट बॉटल ग्रीन कलर की ट्राउजर कैरी की और  साथ में उन्होंने ब्लैक कलर का बैग भी लिया था. अरशद की लुक पर ब्लैक सनग्लासेस और क्रॉस लौकेट भी काफी सूट कर रहा है.

BOLLYWOOD : COOL अंदाज में एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए अरशद वारसी

मस्ती के मूड में आए नजर

BOLLYWOOD : COOL अंदाज में एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए अरशद वारसी

अरशद जैसे ही अपनी गाड़ी से नीचे उतरे पैपराजी ने उन्हें घेर लिया. अरशद एयरपोर्ट में काफी मस्ती के मूड में नजर आए. उन्होंने पैप्स से बात की और उनके तरफ इशारा करते हुए अपने मोबाइल से पैपराजी के तस्वीरें लेने का इशारा भी किया.