पटना: केंद्रीय मंत्री एवं लोजपा(रा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान सोमवार को पटना पहुंचे। पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने एक तरफ Jammu Kashmir में लगातार आतंकी हमले पर चिंता जाहिर की और राज्य सरकार को जिम्मेवारी निभाने की बात कही वहीं उन्होंने हरियाणा में आरक्षण में आरक्षण के मुद्दे पर भी कहा कि हम इसका समर्थन नहीं करते हैं। चिराग पासवान हरियाणा सरकार के फैसले को लेकर कुछ खास प्रतिक्रिया नहीं दी।
राज्य सरकार की भी है जिम्मेवारी
लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि जम्मू कश्मीर में राज्य की सरकार बनते ही दुबारा आतंकी हमला हुआ है यह निश्चित रूप से चिंता का विषय है। इसको लेकर केंद्र की सरकार की इस पर नजर है। लेकिन नई सरकार के गठन के तुरंत बाद इस तरह की घटनाएं सवाल खड़े करती है। इसमें राज्य सरकार की भी जिम्मेवारी सुनिश्चित होनी चाहिए। लंबे समय तक वहां केंद्र ने व्यवस्थाएं चलाई और इस दौरान इस तरह की घटनाएं पूरी तरह से थम चुकी थी। फिर ऐसी घटनाएं चिंता की बात है और राज्य सरकार को गंभीरता से इसको देखना चाहिए।
कोटे में कोटा का समर्थन नहीं
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने हरियाणा में कोटे में कोटा नियम लागू किये जाने के मामले में कहा कि भारत का संघीय ढांचा है और राज्य सरकारों के पास भी अपना अधिकार है। हमने पहले ही इस बात को लेकर स्पष्ट कर दिया है कि इस बात को लेकर हमलोग समर्थन नहीं करते हैं। मुझे लगता है कि जाति की नहीं जमात की बात होनी चाहिए और खास कर अनुसूचित जाति के मामले जो छुआछूत से पीड़ित रहा है। आज भी कुछ जातियां हैं जो है। और ऐसे में कहीं न कहीं उनके अधिकार और हक मिलने में परेशानियां बढ़ेंगी और इस तरह की बातों का हम समर्थन नहीं करते हैं।
वहीं चिराग ने भागलपुर में मूर्ति तोड़े जाने के विवाद को गिरिराज सिंह की यात्रा का प्रभाव बताये जाने वाले एक सवाल के जवाब में कहा कि यह अभी कुछ नहीं कह सकते कि किसका प्रभाव है अभी जांच चल रही है जांच के बाद स्पष्ट हो जायेगा।
यह भी पढ़ें- केंद्रीय मंत्री Giriraj Singh का पप्पू यादव पर पलटवार, ‘जिन्दा लोगों की छाती से हो कर निकला हूं’
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
पटना से विवेक रंजन की रिपोर्ट
Jammu Kashmir Jammu Kashmir Jammu Kashmir Jammu Kashmir
Jammu Kashmir