पटना: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान को बड़ा झटका लगा है। चिराग की पार्टी लोजपा(रा) के प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश रौशन ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। राकेश रौशन ने प्रेस वार्ता कर बताया कि उन्होंने पार्टी की सदस्यता समेत अन्य सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है। प्रेस वार्ता के दौरान उन्होंने बताया कि वे तिरहुत स्नातक क्षेत्र से चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे थे जिससे पार्टी के वरीय नेताओं में नाराजगी चल रही थी। उन्होंने पार्टी के आलाकमान पर जनता के समस्याओं को नहीं उठाने का आरोप लगाया और कहा कि गठबंधन के कारण पार्टी जनता के मुद्दों पर आवाज नहीं उठा रही है।
राकेश रौशन ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ‘बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट’ का नारा देते हैं लेकिन यह सपना गठबंधन में रहते हुए पूरा नहीं किया जा सकता है। हमने चिराग पासवान का साथ बुरे वक्त में दिया था और अब जब पार्टी के दिन अच्छे हैं तो पार्टी कार्यकर्ताओं की बलि दे रही है। राकेश रौशन ने खुद को केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान का हुनमान बताया और कहा कि मैं चिराग पासवान का हनुमान हूं।
उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी विकास कार्यों में क्षेत्र विशेष को प्राथमिकता देने का आरोप लगाया और कहा कि विकास पूरे बिहार का होना चाहिए लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार केवल नालंदा और राजगीर – गया के विकास में जुटे हुए हैं। केंद्र से बिहार को विकास के लिए जो पैकेज मिलता है वह पैकेज सभी जिलों को मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि स्नातक क्षेत्र का चुनाव दल आधारित नहीं होता और मैं स्नातक क्षेत्र से चुनाव लडूंगा। मैं पुराने सारे रिकॉर्ड को तोडूंगा, सभी जाति सभी धर्म के लोगों का मुझे समर्थन मिलेगा और मैं जीत कर आऊंगा।
यह भी पढ़ें- Shravani Mela में कांविरयों के सेवा करने वालों का किया सम्मान, उप मुख्यमंत्री ने कहा…
पटना से महीप राज की रिपोर्ट
Chirag Paswan Chirag Paswan Chirag Paswan Chirag Paswan
Chirag Paswan