बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट के साथ होगा चिराग का गठबंधन

Patna– लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) ने बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट के नारे के साथ अपनी सदस्यता अभियान की शुरुआत की है.

पार्टी ने 50 लाख सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा गया है.

सभी जिलों और प्रखंडों में पार्टी के नेता कार्यकर्ता घूम-घूम कर सदस्यता अभियान चलाएंगे.

पार्टी की सदस्यता अभियान की शुरुआत करते हुए चिराग पासवान ने कहा है कि इसके साथ ही हम बिहार

में मध्यावधि चुनाव की तैयारियों में भी जुट गये हैं. आज जिस राजनीतिक भंवर में बिहार फंसा नजर आता है,

उसमें इस सरकार का 2025 तक चलना मुश्किल नजर आता है.

बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट था रामविलास पासवान का सपना

चिराग पासवान ने कहा कि बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट रामविलास पासवान का सपना था, यही कारण है कि हमने

2020 का चुनाव किसी भी गठबंधन से अलग होकर लड़ा था. बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट को किसी भी सरकारी एजेंडे

में नहीं जोड़ा. जिस तरह सरकार सात निश्चय योजना को लेकर सरकार काम कर रही है, उसी तरह बिहार फर्स्ट,

बिहारी फर्स्ट के नारे को सरकारी ऐजेंडे से जोड़े जाने की जरुरत है. चिराग पासवान ने कहा कि फिलहाल मैं किसी

भी गठबंधन के साथ नहीं जा रहा हूं,  जो भी पार्टी बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट को अपनायेगी, लोजपा उसी के साथ जायेगी.

इस मौके पर चिराग पासवान नीतीश सरकार पर भी हमलावर नजर आये.

चिराग ने कहा कि बिहार में स्वास्थ्य,शिक्षा, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार चरम पर है.

अपराध के हालात यह है कि आज बिहार 90 के दशक में नजर आ रहा है.

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × five =