चुना लोड ट्रेलर दुर्गापुर कुम्हार पट्टी बस्ती में फंसा, आमजन के साथ स्कूली बच्चों को उठानी पड़ रही परेशानी

झरिया: घनुडीह ओपी क्षेत्र के दुर्गापुर कुम्हार पट्टी बस्ती के लोग मौत के साए में जीने को मजबूर है. कुम्हार पट्टी बस्ती के इन गलियों में ट्रक चालक ऐसे सरपट ट्रक चलाते है मानो कोई हाइवे हो. जिस कारण कई बार छोटे बड़े हादसे यहां अक्सर होते हुए मिल जाते है. ताजा मामला गुरुवार की अहले सुबह देखने को मिला जब कुम्हार पट्टी के पतले से गली में एक चुना लोड ट्रेलर फंस गया.

बस्ती में ट्रेलर फंस जाने से आम लोगों के साथ स्कूली बच्चों को परेशानी का सामना करना पड़ा. दुर्गापुर कुम्हार पट्टी के लोगों का कहना है कि चुना भट्टा मालिक को कई बार कह कर थक चुके हैं. दुर्गापुर कुम्हार पट्टी एक घनी आबादी बस्ती है. बस्ती के बीच में चुना भट्टा है. हमलोग चुना के डस्ट से परेशान तो थे ही अब रात में सोने में डर लगता हैं. न जाने कब रात में ट्रेलर घरों में घुस जाए. इससे पहले भी घटनाएं घट चुकी हैं. बस्ती में ट्रेलर घुसाने के दौरान कई बार दीवार टूट चुकी हैं. कभी भी अप्रिय घटना घट सकती हैं.

दुर्गापुर कुम्हार पट्टी के रहने वाले सोनू कुमार साव ने बताया कि घनी आबादी का बस्ती है. बस्ती में आम लोगो के लिए आने जाने के लिए एक ही रास्ता हैं. चुना भट्टा मालिक को कई बार कहे कि बस्ती में बड़ा गाड़ी का प्रयोग न करें. लेकिन भट्टा मालिक एक नहीं सुनता है और अपनी मनमानी करते रहता है. बड़ी-बड़ी गाड़ी बस्ती में घुसा देता है. कई बार ट्रेलर घुसाने के दौरान आगे दीवार टूट चुका है. रात में हमलोग डर के सोते हैं. डर लगा रहता है की अगर बड़ा गाड़ी घुसेगा तो कुछ भी अप्रिय घटना घट सकती है.

रिपोर्टः सचिन सिंह

Share with family and friends: