राष्ट्रीय खादी सरस महोत्सव का सीएम हेमंत ने किया उद्घाटन

12 दिनों तक मेले का होगा आयोजन

रांची : राष्ट्रीय खादी सरस महोत्सव कार्यक्रम का बुधवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने उद्घाटन किया.

कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए सीएम हेमंत ने कहा कि

एक लंबे समय के बाद फिर से सरस महोत्सव मोरहाबादी में आयोजित किया गया.

कोरोना महामारी की वजह से तीन साल तक यह महोत्सव आयोजित नहीं सका.

कई सारे उत्सव, महोत्सव इन तीन सालों में बाधित रहा. अब जब जीवन धीरे-धीरे सामान्य हो रहा है तो सभी चीजें भी समान्य हो रही है. लगभग 12 दिन तक मेले का आयोजन होगा. इस उत्सव को मनाने के पीछे का जो उद्देश्य है वो ये है कि महात्मा गांधी के विचार के साथ खाधी ग्राम उद्योग को देश और राज्यों में कैसे उसको बढ़ावा मिले इसके लिए काम करना है. मोरहाबादी में आयोजित राष्ट्रीय खादी महोत्सव कार्यक्रम 8 जनवरी तक चलेगा.

22Scope News

एक प्लेटफॉर्म पर हो सभी लोगों की ताकत

सीएम हेमंत ने कहा कि मेले के माध्यम से यह दिखाने की कोशिश है कि हम किसी से कम नहीं हैं. राष्ट्रीय खादी महोत्सव कार्यक्रम के माध्यम से हम अपनी संस्कृति को संरक्षित करते हुए अपनी स्वदेशी चीजों का देश और विदेशों तक इसको पहुंचाने का काम करेंगे. कई लोग अलग-अलग तरीकों से प्रयासरत जरूर है. यह मंच इसलिए बनाया गया है ताकि सभी लोगों की ताकत एक प्लेटफॉर्म पर हो, और पूरे देश की स्वदेशी ताकत एक जगह पर खड़े हो. जिससे हमें गर्व महसूस हो. यहां एक संग्रहालय भी बनाया गया है, जिसमें बच्चों को भी जानकारी मिलेगी.

राष्ट्रीय खादी सरस महोत्सव: 100 से अधिक स्टॉल्स

यह महोत्सव आम लोगों के लिए सुबह 10:00 बजे से रात के 9:00 बजे तक खुला रहेगा. राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही आम जनों के लिए विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी महोत्सव में शामिल हुए लोगों को दी जाएगी. जिसके लिए 100 से अधिक स्टॉल्स होंगे. इन स्टॉल्स में राज्य सरकार की योजनाओं की जानकारी लोगों को मिलेगी. साथ ही वे उन योजनाओं से जुड़ सकेंगे. महोत्सव में हेल्थ डिपार्टमेंट की ओर से लोगों के लिए हेल्थ चेकअप कैंप की भी व्यवस्था रहेगी.

प्रमुख त्योहार-नृत्य के नाम पर होंगे हैंगर

समारोह के हैंगर के नाम झारखंड के प्रमुख त्योहार व नृत्य के नाम पर होंगे. इन नामों में सरहुल, मागे, सोहराई एवं टुसू त्योहार जबकि छऊ, पाईका, झुमर एवं दसाई नृत्य के नाम पर सेक्शन के नाम होंगे.

राष्ट्रीय खादी सरस महोत्सव: विभिन्न राज्यों के व्यंजन का ले सकेंगे लुत्फ

महोत्सव में झारखंडी धुस्का-बर्रा भी लोगों के लिए उपलब्ध होगी. इसके साथ अलग-अलग राज्यों के स्वादिष्ट व्यंजनों का भी स्टॉल लगाया जाएगा. इसके अलवा कारपेट एरिया तरह-तरह के फर्नीचर, कुकरी आइटम्स और कालीन से गुलजार रहेगा.

Share with family and friends: