पूर्णिया : देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पूर्णिया पहुंचे। राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, सीएम नीतीश कुमार, दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा सहित एनडीए के तमाम नेता मौजूद हैं। वहीं पीएम मोदी ने पूर्णिया हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवन का उद्घाटन किया। सिविल एविएशन मिनिस्टर राम मोहन नायडू भी मौजूद रहे। यहीं से बिहार को 40 हजार करोड़ की योजनाओं की सौगात दिया। साथ ही चार ट्रेनों को हरी झंडी भी दिखाया।
नीतीश ने कहा- आज के योजनाओं से बिहार को 40 हजार करोड़ को फायदा होगा
पूर्णिया में सीएम नीतीश कुमार ने अपने संबोधन में प्रधानमंत्री नीतीश का स्वागत करते हुए कहा कि बिहार ने मोदी ने बहुत काम किया है। 40 हजार करोड़ रुपए की योजनाओं से बिहार को बहुत फायदा होगा। पूर्णिया एयरपोर्ट के बनने से लोगों को काफी सुविधा होगी।
2005 से पहले बिहार में कुछ नहीं हुआ – नीतीश
नीतीश कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि 2005 से पहले कुछ नहीं हुआ। लेकिन जब 2005 में बीजेपी और जदयू की सरकार बनी, तब से बिहार का विकास शुरू हुआ। हम लोगों ने बुर्जुग, दिव्यांगों और विधवाओं की पेंशन 1100 रुपए कर दी है। अब घर में बिजली है। 125 यूनिट फ्री बिजली दी जा रही है।
यह भी देखें :
अगले 5 साल में एक करोड़ से ज्यादा नौकरी और रोजगार देंगे – CM नीतीश
सीएम नीतीश ने कहा कि चुनाव से पहले तक 50 लाख से ज्यादा नौकरी और रोजगार हो जाएगा। अगले पांच सालों में एक करोड़ से ज्यादा नौकरी, रोजगार देंगे। रैली में आए लोगों से खड़े होकर पीएम मोदी का स्वागत करने की अपील की।
यह भी पढ़े : Breaking : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्णिया हवाई अड्डे के नए टर्मिनल भवन का किया उद्घाटन
Highlights